कंपनियां

Minda Corporation को मिला 750 करोड़ रुपये का EV बैटरी चार्जर का ऑर्डर

EV बैटरी चार्जर का विनिर्माण पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी स्पार्क मिंडा ग्रीन मोबिलिटी सिस्टम्स के पुणे प्लांट में किया जाएगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 11, 2023 | 11:36 AM IST

वाहन कलपुर्जा कंपनी मिंडा कॉरपोरेशन (Minda Corporation) को एक प्रमुख वाहन विनिर्माता से इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बैटरी चार्जर बनाने का 750 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। मिंडा कॉरपोरेशन ने मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इस उत्पाद का विनिर्माण पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी स्पार्क मिंडा ग्रीन मोबिलिटी सिस्टम्स के पुणे संयंत्र में किया जाएगा।

मिंडा ने यह नहीं बताया है कि उसे यह ऑर्डर किस वाहन कंपनी से मिला है। मिंडा कॉरपोरेशन के कार्यकारी निदेशक आकाश मिंडा ने कहा, ‘‘यह ऑर्डर स्पार्क मिंडा के ईवी उत्पाद पोर्टफोलियो के प्रति ग्राहकों के भरोसे को दर्शाता है।’’

कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष में उसे मिले कुल ऑर्डर में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत थी।

ये भी पढ़ें : OLA ने शुरू की प्रीमियम सर्विस प्राइम प्लस, अब कैब कैंसिलेशन से मिलेगा छुटकारा

First Published : July 11, 2023 | 11:36 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)