कंपनियां

Microsoft भारत में 3 अरब डॉलर करेगी निवेश, एआई और क्लाउड में करेगी विस्तार

सत्य नडेला ने की घोषणा, अगले दो साल में नए डेटा सेंटर और 1 करोड़ लोगों को एआई कौशल देने की योजना।

Published by
पीरज़ादा अबरार   
भाषा   
Last Updated- January 07, 2025 | 10:11 PM IST

प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अगले दो वर्षों में भारत के क्लाउड कंप्यूटिंग और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) बुनियादी ढांचे के साथ कौशल विकास में 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी। कंपनी के मुख्य कार्य अधिकारी सत्य नडेला ने मंगलवार को इसकी घोषणा की है। कंपनी भारत में नए डेटा सेंटर की भी स्थापना करेगी। भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था की वृद्धि पर दांव लगाने वाली अन्य वैश्विक कंपनियों के साथ अब माइक्रोसॉफ्ट भी शामिल हो गई है। दो दिवसीय भारत दौरे पर आए नडेला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी।

अमेरिकी शहर रेडमंड में मुख्यालय वाली कंपनी ने कहा कि इस निवेश का लक्ष्य भारत के एआई नवोन्मेष को बढ़ावा देना है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साल 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिहाज से महत्त्वपूर्ण है। माइक्रोसॉफ्ट अगले पांच वर्षों में एक करोड़ लोगों को एआई कौशल का प्रशिक्षण प्रदान करेगी। यह उसके एडवांटेज इंडिया (एआई) प्रोग्राम के दूसरे संस्करण का हिस्सा है। हालांकि, नडेला ने इस निवेश के लिए कोई समयसीमा नहीं बताई है। माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर ब्रांड के तहत अपनी क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाएं प्रदान करती है। इसके 60 से अधिक एज़्योर क्षेत्र हैं जिनमें 300 से अधिक डेटा सेंटर शामिल हैं।

बेंगलूरु में आयोजित कंपनी के कार्यक्रम में नडेला ने कहा, ‘भारत एआई क्षेत्र में काफी प्रगति कर रहा है और देश भर में नए अवसर के साथ तेजी से एआई क्षेत्र का दिग्गज बन रहा है। भारत में 3अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किसी भी देश में किया गया सबसे बड़ा विस्तार होगा।’ कार्यक्रम में 2 हजार से अधिक लोग शामिल थे, जिनमें मुख्य तौर पर प्रौद्योगिकी और स्टार्टअप कंपनियों के अधिकारी थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे कल प्रधानमंत्री मोदीजी से मिलने का मौका मिला था और एआई मिशन को आगे बढ़ाने के उनके नजरिये और उदाहरण को सुनना काफी आनंददायक रहा।’

नडेला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में एआई मिशन, भारत के बुनियादी ढांचे और उद्यमी महत्त्वाकांक्षाओं सहित कई मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मोदी के साथ तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘भारत को आर्टिफिशल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अग्रणी बनाने की हमारी प्रतिबद्धता पर काम करने को लेकर उत्साहित हूं।’ नडेला की इस पोस्ट पर प्रधानमंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह भारत में माइक्रोसॉफ्ट की महत्वाकांक्षी विस्तार तथा निवेश योजनाओं के बारे में जानकर खुश हैं।

नडेला ने कहा, ‘भारत में हम अपने सभी क्षेत्रों को लेकर उत्साहित हैं। हमारे पास मध्य भारत, दक्षिण भारत, पश्चिम भारत और दक्षिण-मध्य भारत है। हमारे पास वे क्षमताएं भी हैं, जिन्हें हमने जियो के साथ मिलकर विकसित किया है। हम क्षेत्रीय स्तर पर काफी विस्तार कर रहे हैं।’ नडेला ने फरवरी, 2024 में आखिरी बार भारत की यात्रा की थी। उस समय उन्होंने घोषणा की थी कि कंपनी 2025 तक देश में 20 लाख लोगों को एआई कौशल का अवसर प्रदान करेगी, जो छोटे शहरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को प्रशिक्षित करने पर केंद्रित होगा।

First Published : January 7, 2025 | 10:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)