ई-कॉमर्स उद्योग के लिए बनाए गए प्रौद्योगिक-प्रधान ‘हाउस ऑफ ब्रांड्स’ – मेन्सा ब्रांड्स ने 10 डिजिटल-फस्र्ट व्यवसायों के साथ साझेदारी की है। मिंत्रा और मेडलाइफ के पूर्व मुख्य कार्याधिकारी अनंत नारायणन द्वारा स्थापित मेन्सा ने फैशन, घर और सौंदर्य क्षेत्र के दस ब्रांडों में निवेश किया है तथा इनके संस्थापक और उनकी टीम मेन्सा का हिस्सा बनेंगी।
मेन्सा की योजना डिजिटल-फस्र्ट ब्रांडों में साझेदारी और निवेश करने तथा उन्हें तेजी से आगे ले जाने की है। अगले तीन वर्षों में मेन्सा 50 से अधिक ब्रांडों का अधिग्रहण करेगी जिनमें घर, उद्यान, परिधान, व्यक्तिगत देखभाल और सौंदर्य जैसी श्रेणियां शामिल हैं।
मेन्सा ब्रांड्स के संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी अनंत नारायणन ने कहा, ‘हम उन दस उल्लेखनीय संस्थापक टीमों के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं, जिन्होंने प्यारे डिजिटल ब्रांड बनाए हैं।’ उन्होंने कहा ‘हम उनकी यात्रा को आगे बढ़ाने और भारत से निकलने वाले वैश्विक ब्रांड बनाने के लिए मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मेन्सा में हम डिजिटल ब्रांड बनाने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करने को लेकर भावुक हैं, जो हमारे ग्राहकों के लिए खुशी लाने में निहित हैं।’
साझेदार ब्रांडों में कारागिरी भी शामिल है, जो महिलाओं के लिए उच्च गुणवत्ता वाली डिजाइनर साडिय़ों का गंतव्य है और पुणे से बाहर स्थित है। कारागिरी की संस्थापक पल्लवी मोहादिकर पटवारी ने कहा, ‘हम भारत से बाहर डिजिटल-फस्र्ट वाला साड़ी ब्रांड बनाने को लेकर रोमांचित हैं।’ उन्होंने कहा ‘हमारा मानना है कि मेन्सा टीम इस सफर में हमारी मदद करने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है। इस साझेदारी की प्रक्रिया निष्पक्ष, तीव्र और संस्थापक के अनुकूल थी।’
प्रियासी, जो दिल्ली का एक पारंपरिक और समकालीन ज्वैलरी ब्रांड है, यह पारंपरिक कलाकृति और आधुनिक डिजाइनों की सामग्री का दावा करता है, जो इसे सभी अवसरों के लिए प्रासंगिक बनाता है। मुंबई से पुरुषों का कैजुअल परिधान ब्रांड – डेनिस लिंगो है, जो भारतीय बाजारों में कमीजों के मामले में अग्रणी भागीदार है। इशिन भी मुंबई से ही महिला परिधानों का ब्रांड है, जो पारंपरिक परिधानों के साथ-साथ भारतीयफ्यूजन कपड़ों की शृंखला के लिए जाना जाता है, जैसे कुर्ता, कुर्तियां, साड़ी, ड्रेप्स और सहायक सामग्री।