कंपनियां

गैर GST विक्रेताओं के लिए तैयार Meesho

कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई महत्त्वपूर्ण तकनीक अपनाए हैं, जिससे गैर जीएसटी विक्रेताओं को 1 अक्टूबर, 2023 से बिक्री शुरू करने में मदद मिलेगी।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- October 03, 2023 | 10:49 PM IST

सॉफ्टबैंक के निवेश वाली ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने कहा है कि उसने गैर जीएसटी विक्रेताओं के लिए अपना प्लेटफॉर्म तैयार किया है। कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई महत्त्वपूर्ण तकनीक अपनाए हैं, जिससे गैर जीएसटी विक्रेताओं को 1 अक्टूबर, 2023 से बिक्री शुरू करने में मदद मिलेगी।

यह कदम जीएसटी परिषद की हालिया घोषणा के बाद आया है जिसमें ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों को 40 लाख रुपये तक के कारोबार वाले गैर-जीएसटी विक्रेताओं को अपने साथ जोड़ने की अनुमति दी गई है।

यह कदम संभावित रूप से कंपनी के शुरू से कम भागीदारी वाले राज्यों में 1.5 से 2 लाख विक्रेताओं को जोड़ने में मदद करेगा। मीशो गैर जीएसटी विक्रेताओं की अनूठी विशेषताओं को भी पहचानता है। मीशो के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी विदित आत्रेय ने कहा, ‘ऑनलाइन बिक्री करने वाले छोटे कारोबारियों के लिए अनिवार्य जीएसटी पंजीकरण को खत्म करना केंद्र सरकार का एक महत्त्वपूर्ण निर्णय है।’

‘हमारा मानना है कि यह छूट न केवल इच्छुक उद्यमियों के लिए व्यापक सीमा बढ़ाएगी, बल्कि हमारे उत्पाद की पेशकश को समृद्ध करने, हमारे उपभोक्ताओं के अनुभवों को बढ़ाने में भी महत्त्वपूर्ण योगदान देगी।’

‘हम साल 2027 तक 1 करोड़ विक्रेताओं को डिजिटल बनाने के अपने लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।’ उद्योग के नजरिये से यह देखा गया है कि जीएसटी आवश्यकताओं के कारण पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान हर साल करीब 12 लाख विक्रेता बाहर हो जाते हैं।

First Published : October 3, 2023 | 10:49 PM IST