तेजी से उभरता इंटरनेट कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो अक्टूबर 2021 में वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक डाउनलोड होने वाला ई-कॉमर्स ऐप बन गया। सेंसर टावर के एक हालिया ब्लॉक में यह खुलासा किया गया है। इस दौरान मीशो एकमात्र ऐसी भारतीय कंपनी और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म रहा जो दुनिया भर में सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले 10 शीर्ष गैर-गेमिंग ऐप में शामिल है।
ग्रामीण भारत पर केंद्रित ई-कॉमर्स और सॉफ्टबैंक के निवेश वाली कंपनी मीशो का अगस्त से अक्टूबर 2021 के बीच ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर भी 5.7 करोड़ डाउनलोड दर्ज किया गया। ऐप एनी ने यह खुलासा किया है। इस प्रकार वह भारत में विभिन्न श्रेणियों के बीच सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गई।
कंपनी ने 2021 की तीसरी तिमाही में भारत में इस ऐप के इंस्टॉलेशन में तिमाही आधार पर 120 फीसदी से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। इस प्रकार तिमाही डाउनलोड के मोर्चे पर मीशो देश में अन्य सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के मुकाबले आगे रही।
मीशो के संस्थापक एवं सीईओ विदित अत्रे ने कहा, ‘हमने अपने उपयोगकर्ताओं को हमेशा अपने नवाचारों के केंद्र में रखा है। चाहे विक्रेताओं के लिए शून्य फीसदी कमीशन मॉडल हो अथवा चुस्त-दुरुस्त ऐप्लिकेशन तैयार करने की बात हो, हमने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि मीशो हमारे देश के दूर-दराज के उपयोगकर्ताओं के लिए भी आसानी से उपयोग करने लायक हो।’
अत्रे ने कहा, ‘हमारी सफलता देश के टियर 2+ बाजारों के लिए ऐप को तैयार करने के लिए ध्यान केंद्रित करने पर निर्भर करती है। हर किसी के लिए इंटरनेट कॉमर्स को लोकतांत्रिक बनाने के लक्ष्य के साथ हम भारत के असंगठित खुदरा उद्योग का डिजिटलीकरण जारी रखेंगे।’
मीशो ने कहा कि उसने टियर 2+ बाजारों के लिए प्रवेश संबंधी बाधाओं को कम कर दिया है और लॉजिस्टिक संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार किया है। इसके अलावा हाइपरलोकल यानी अत्यधिक स्थानीय उत्पादों एवं कारोबार को खोजने की क्षमता को बेहतर किया है। अक्टूबर में कंपनी पांच दिवसीय त्योहारी सेल कार्यक्रम के दौरान 60 फीसदी ऑर्डर टियर 4+ बाजारों से आए। आज करीब 5 फीसदी भारतीय परिवार मीशो ऐप के जरिये रोजाना खरीदारी करते हैं।