फार्मेसी शृंखला मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज के शेयर का एक्सचेंजों पर जोरदार आगाज हुआ। यह शेयर इश्यू प्राइस के मुकाबले 27.5 फीसदी प्रीमियम के साथ 1,015 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। कारोबार की समाप्ति इस शेयर ने 1,120.85 रुपये पर की, जो इश्यू प्राइस के मुकाबले 41 फीसदी ज्यादा है।
सूचीबद्धता के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 13,372 करोड़ रुपये है। मेडप्लस हेल्थ ने 1,398 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में कीमत दायरा 780 से 796 रुपये प्रति शेयर तय किया था। वारबर्ग पिनकस समर्थित इस इस कंपनी के आईपीओ में 600 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए जबकि 798.30 करोड़ रुपये का ओएफएस था।
शेयरधारिता बेचने वालों में प्रेमजी इन्वेस्ट की पीआई ऑपरच्युनिटीज फंड और नैटको फार्मा शामिल थी। कंपनी ने अपने आईपीओ का आकार घटाया था। अगस्त में जब कंपनी ने सेबी के पास आवेदन किया था तब आईपीओ का आकार 1,638.7 करोड़ रुपये का था। नए शेयर का हिस्सा उतना ही रखा गया, लेकिन ओएफएस में करीब 240 करोड़ रुपये की कटौती की गई।
कंपनी इस रकम का इस्तेमाल अपनी सहायक ओप्टिवल की कार्यशील पूंजी की जरूरतों और सामान्य कंपनी कामकाज में करेगी।
वित्त वर्ष 21 में राजस्व व स्टोर की संख्या के लिहाज से मेडप्लस हेल्थ देश की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेलर रही। कंपनी 2,000 से ज्यादा स्टोर का परिचालन तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक समेत सात राज्यों में करती है।
सीएमएस इन्फो सिस्टम्स को 1.95 गुना आवेदन
सीएमएस इन्फो सिस्टम्स के आईपीओ को कुल मिलाकर 1.95 गुना आवेदन मिले और यह आईपीओ गुरुवार को बंद हो गया। इसकी संस्थागत श्रेणी में करीब दो गुना आवेदन मिले। धनाढ्य निवेशकों की श्रेणी में 1.45 गुना और खुदरा श्रेणी में 2.15 गुना आवेदन हासिल हुए। सोमवार को कंपनी ने एंकर निवेशकों से 330 करोड़ रुपये जुटाए थे। एंकर आवंटन में गोल्डमैन सैक्स, नोमूरा और बीएनपी पारिबा आदि ने हिस्सा लिया।
सीएमएस इन्फो सिस्टम्स ने अपने आईपीओ का कीमत दायरा 205 से 216 रुपये प्रति शेयर तय किया था। 1,100 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस था।
सीएमएस इन्फो सिस्टम्स देश की सबसे बड़ी नकदी प्रबंधन कंपनियोंं में से एक है। साथ ही वह दुनिया भर में सबसे बड़ी एटीएम नकदी प्रबंधन कंपनियों में से एक भी है।
ऐक्सिस कैपिटल, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, जेफरीज और जेएम फाइनैंशियल इस इश्यू के बैंकर हैं। बीएस