कंपनियां

मीडियाटेक का 5G मोबाइल सस्ता करने पर जोर

मौजूदा समय में, भारत में 13.4 करोड़ 5जी ग्राहक हैं, लेकिन जीएसएमए इंटेलीजेंस के अनुमान के अनुसार, वर्ष 2030 तक यह आंकड़ा बढ़कर 64.1 करोड़ पर पहुंच सकता है।

Published by
सुरजीत दास गुप्ता   
Last Updated- October 17, 2024 | 9:44 PM IST

फैबलेस ताइवानी चिप निर्माता मीडियाटेक (Mediatek) अपने चिपसेट से चलने वाले 5जी मोबाइल की कीमतें घटाकर 6,000-7,000 रुपये के दायरे में लाना चाहती है, जिससे ग्राहकों को 5जी को अपनाना आसान हो जाए।

मीडियाटेक इंडिया के प्रबंध निदेशक अंकू जैन का कहना है, ‘हमारे पास पहले से ही ऐसे चिपसेट हैं जो 7,499 रुपये की कीमत वाले फोन में लगे हैं, जिनमें पोको एम6 5जी (भारत के बेहद किफायती 5जी फोन में से एक) जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। हमारा मानना है कि भारत कीमत-संवेदी बाजार है और हम ज्यादा किफायती 5जी अनुभव मुहैया कराने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही ~6,000-7,000 मूल्य वर्ग के उपयोगकर्ताओं को सेवा प्रदान कर सकेंगे।’

इस पहल से 5जी के व्यापक इस्तेमाल को बढ़ावा मिल सकता है, क्योंकि एरिक्सन जैसी कंपनियों ने कहा है कि यदि 5जी फोन की कीमतें 100 डॉलर से नीचे आती हैं तो भारत में 5जी का चलन बढ़ सकता है। जैन ने कहा कि मीडियाटेक के 10,000 रुपये से कम कीमत वाले चार से ज्यादा मॉडल पहले से ही हैं।

मौजूदा समय में, भारत में 13.4 करोड़ 5जी ग्राहक हैं, लेकिन जीएसएमए इंटेलीजेंस के अनुमान के अनुसार, वर्ष 2030 तक यह आंकड़ा बढ़कर 64.1 करोड़ पर पहुंच सकता है जिसका मतलब है कि भारत की करीब आधी आबादी 5जी से जुड़ जाएगी। मौजूदा समय में, सिर्फ 18 प्रतिशत आबादी 5जी फोन का इस्तेमाल करती है।

जैन का कहना है कि हालांकि संपूर्ण स्मार्टफोन बाजार में मंदी आ रही है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि भारत में 4जी से पूरी तरह 5जी में तब्दील होने में तीन साल और लगेंगे। भारत में कैलेंडर वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में बेचे गए 77 प्रतिशत स्मार्टफोन 5जी आधारित थे, जिन्हें औसत बिक्री मूल्यों में गिरावट से समर्थन मिला क्योंकि चिप कंपनियों ने सस्ते चिपसेट जारी किए।

उन्होंने कहा कि अपने ज्यादातर चिप ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के जरिये तैयार करने वाली मीडियाटेक व्यवस्था होने पर भारत से खरीदारी करने के लिए स्वतंत्र है।

गुजरात के धोलेरा में कई आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण संयंत्रों तथा टाटा समूह के फैब प्लांट की स्थापना की जा रही है। खासकर करीब 91,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ टाटा संयंत्र की उत्पादन क्षमता प्रति महीने 50,000 वैफर तक होगी। मीडियाटेक ऑटोमोटिव चिपसेट बाजार पर भी अपना ध्यान बढ़ा रही है, जिसमें उसे क्वालकॉम से कड़ी प्रतिस्पर्धा मिल रही है।

जैन ने कहा, ‘यह हमारे लिए एक बड़ा बाजार होगा। हमने दोपहिया वाहन उद्योग के लिए मेक इन इंडिया स्मार्ट डिजिटल क्लस्टर और स्मार्ट मॉड्यूल पेश करने के लिए पहले ही जियोथिंग्स के साथ साझेदारी की है।’

First Published : October 17, 2024 | 9:44 PM IST