मैक्स फाइनैंशियल को शेयर बदला-बदली के लिए डीईए की मंजूरी मिली

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 14, 2022 | 9:03 PM IST

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस की पैतृक कंपनी मैक्स फाइनैंशियल सर्विसेज (एमएफएसएल) को मैक्स लाइफ में मित्सुई सुमितोमो की हिस्सेदारी को कंपनी के शेयरों के साथ बदलने के लिए वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) से मंजूरी मिल गई है।
यह सौदा एमएफएसएल में 21.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ मैक्स लाइफ इंश्योरेंस में मित्सुई सुमितोमो की 20.6 प्रतिशत हिस्सेदारी की अदला-बदली से जुड़ा हुआ है जिसके फलस्वरूप जीवन बीमा कंपनी में एमएफएसएल की हिस्सेदारी 93 प्रतिशत से ज्यादा हो जाएगी। एमएफएसएल 7.54 करोड़ शेयर आवंटित करेगी, जो समझौते के अनुसार मित्सुई सुमितोमो के लिए चुकता शेयर पूंजी के 21.87 प्रतिशत के बराबर है।
कंपनी ने कहा है, ‘भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण की मंजूरी मिलने के साथ यह सौदा पूरा हो जाएगा।’
बीएसई पर एमएफएसएल का शेयर 1.06 प्रतिशत घटकर 612.55 रुपये पर बंद हुआ। मौजूदा समय में मैक्स लाइफ में एमएफएसएल की 72.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है और जीवन बीमा कंपनी में एमएसआई की 25.5 प्रतिशत हिस्सेदारी है। 

First Published : November 20, 2020 | 1:05 AM IST