एलऐंडटी की नजर आईटी सेवा राजस्व बढ़ाने पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:31 PM IST

प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (एलऐंडटी) कुल राजस्व में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सेवा एवं तकनीकी सेवा (टीएस) कारोबार से प्राप्त राजस्व का योगदान बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022 की अपनी वा​र्षिक रिपोर्ट में कहा है कि उसने 2026 तक आईटी एवं टीएस कारोबार से प्राप्त राजस्व का योगदान उच्च दो अंकों तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।
एलऐंडटी के मुख्य कार्या​धिकारी एवं प्रबंध निदेशक एसएन सुब्रमण्यन ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा है, ‘आईटी ऐंड टीएस कारोबार पारंपरिक परियोजनाओं और विनिर्माण श्रेणी में मौजूद जो​खिम एवं चक्रीयता में संतुलन जारी रखेगा। क्लाउड, डिजिटल, एआई, इंडस्ट्री 4.0 आदि मौजूदा एवं उभरती प्रौद्योगिकी रुझान से निकट भविष्य में वृद्धि को रफ्तार मिलने की उम्मीद है। यह पोर्टफोलियो योजना अवधि के दौरान उच्च दो अंकों में राजस्व वृद्धि का लक्ष्य रखेगा और हमें विलय-अ​धिग्रहण संबंधी अवसरों के दोहन के लिए सतर्क रहना होगा।’
आईटी ऐंड टीएस पोर्टफोलियो में माइंडट्री, एलऐंडटी इन्फोटेक और एलऐंटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज शामिल हैं। एलऐंडटी ने कुछ महीने पहले माइंडट्री और एलऐंडटी इन्फोटेक के विलय संबंधी योजना की घोषणा की थी जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
तकनीकी सेवा पोर्टफोलियो की यह वृद्धि समूह की लक्ष्य 2026 रणनीति का हिस्सा है। लक्ष्य 2026 के तहत तीन प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित की गई है जिनमें ईपीसी परियोजना, हाई-टेक विनिर्माण और सेवाएं शामिल हैं।
सुब्रमण्यन ने कहा, ‘योजना अव​धि के दौरान हमारे फोकस वाले क्षेत्र स्पष्ट हैं: लाभप्रद विस्तार एवं निष्पादन के जरिये मौजूदा कारोबारी पोर्टफोलियो में सतत विकास सुनि​श्चित करना, व्यापार मॉडल में नवाचार को बढ़ावा देना और नए कारोबार में ग्राहकों की मांग को तेजी से पूरा करना। इससे हमें वित्त वर्ष 2025-26 तक समूह के राजस्व को 2.7 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ाने और 18 फीसदी से अ​धिक आरओई हासिल करने में मदद मिलेगी।’
आईटी और इंजीनियरिंग सेवाओं के अलावा एलऐंडटी समूह नए जमाने के कारोबार में भी दस्तक देने की योजना बना रहा है। इनमें एलऐंडटी एडुटेक और औद्योगिक एवं निर्माण उत्पादों के लिए बी2बी कॉमर्स प्लेटफॉर्म एलऐंडटी सुफिन शामिल हैं। इसके अलावा समूह डेटा सेंटर और क्लाउड सेवा कारोबार में दस्तक देने की घोषणा पहले ही कर चुका है।
कंपनी ने कहा कि आईटी ऐंड टीएस कारोबार समूह में सबसे तेजी से वृद्धि दर्ज करने वाला कारोबार बरकरार रहेगा। एलऐंडटी समूह ने वित्त वर्ष 2022 में 1,56,521 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया जो एक साल पहले के मुकाबले 15.1 फीसदी अ​धिक है।

First Published : July 18, 2022 | 1:20 AM IST