L&T Tech Q1FY26 results: भारत की लीडिंग इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी एलऐंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (LTTS) ने बुधवार को जून 2025 में समाप्त तिमाही (Q1FY26) के लिए अपने नतीजे जारी किए। Q1FY26 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 0.7% की मामूली बढ़त के साथ ₹315.7 करोड़ रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही (Q1FY25) में ₹313.6 करोड़ था। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 1.5% बढ़ा, जो मार्च 2025 की तिमाही (Q4FY25) में ₹311.1 करोड़ था।
पहली तिमाही के दौरान कंपनी की ऑपरेशन से आय सालाना आधार पर 16.4% बढ़कर ₹2,866 करोड़ हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह ₹2,461.9 करोड़ थी। हालांकि पिछली तिमाही (Q4FY25) में ₹2,982.4 करोड़ के मुकाबले इसमें 3.9% की गिरावट दर्ज की गई।
Also Read: महारत्न पीएसयू NTPC ग्रीन एनर्जी में करेगी ₹20,000 करोड़ तक निवेश, कैबिनेट से मिली मंजूरी
L&T Tech के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर अमित चड्ढा ने कहा, “हमने इस वित्त वर्ष की शुरुआत मजबूत डील्स के साथ की है। पिछली कुछ तिमाहियों की तरह इस तिमाही में भी बड़े सौदों की रफ्तार बनी रही। यूरोप और अमेरिका दोनों क्षेत्रों में तिमाही आधार पर वृद्धि दर्ज की गई है। हमारी मल्टी-सेगमेंट डाइवर्सिफिकेशन स्ट्रैटेजी ने मजबूती दिखाई है और सस्टेनेबिलिटी सेगमेंट ने सालाना आधार पर डबल डिजिट ग्रोथ हासिल की है।”
उन्होंने आगे कहा कि बढ़े हुए ऑर्डर बुक और लाभकारी वृद्धि पर फोकस के दम पर हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-26 में हम डबल डिजिट ग्रोथ दर्ज करेंगे और मीडियम टर्म में 2 अरब डॉलर के रेवेन्यू का लक्ष्य बरकरार रहेगा।
बुधवार को BSE पर L&T Tech का शेयर 0.17% की गिरावट के साथ ₹4,340 प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ।