facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

ई2ई नेटवर्क में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा एलऐंडटी ग्रुप

दो भागों में होने वाले इस सौदे में एलऐंडटी ने नेटवर्क्स के कुल 41.7 लाख इक्विटी शेयर या 21 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की पेशकश की है।

Last Updated- November 05, 2024 | 10:21 PM IST
L&T

इंजीनियरिंग क्षेत्र के समूह लार्सन ऐंड टुब्रो (L&T) समूह ने मंगलवार को ऐलान किया कि वह 1,327 करोड़ रुपये के नकद सौदे में भारतीय क्लाउड और एआई क्लाउड सेवा प्रदाता कंपनी में 21 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करेगा। एलऐंडटी ने एआई क्लाउड कंपनी के साथ रणनीतिक साझेदारी का भी ऐलान किया है।

दो भागों में होने वाले इस सौदे में एलऐंडटी ने नेटवर्क्स के कुल 41.7 लाख इक्विटी शेयर या 21 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की पेशकश की है। कंपनी के खुलासे में कहा गया है कि इसमें से 15 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,622.25 रुपये प्रति शेयर की दर पर 1,079.27 करोड़ रुपये में तरजीही आवंटन के जरिये ली जाएगी। संस्थापक से शेष छह प्रतिशत हिस्सेदारी 2,750 रुपये प्रति शेयर की दर से 327.75 करोड़ रुपये में हासिल की जाएगी।

शेयर बाजार की दी गई सूचना में एलऐंडटी ने कहा कि ई2ई नेटवर्क्स की सीपीयू और जीपीयू आधारित क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने में विशेषज्ञता है ताकि एनवीडिया के साथ अपने संबंधों का लाभ उठाकर बड़े स्तर पर सामान्य और एआई-वर्कलोड क्षेत्र में उसके ग्राहकों को मदद
मिल सके।

बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में एलऐंडटी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (डेटा सेंटर, क्लाउड सर्विसेज ऐंड इनोवेशन फंड) के सलाहकार हसित बी जोशीपुरा ने कहा, ‘पूरे क्षेत्र में नाटकीय बदलाव आया है। पिछले दो से तीन साल में उभरती मांग कोलोकेशन के लिए थी, जो क्लाउड में विकसित हुई और अब जीपीयू क्लाउड की मांग उभर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘इसलिए अगर हमें अपने डेटा सेंटर के ग्राहकों को सेवाओं के पूरे समूह की पेशकश करनी है, तो हमारे लिए आने वाले समय में सामान्य क्लाउड के साथ-साथ जीपीयू क्लाउड की पेशकश करनी समझदारी होगी।’

इस साझेदारी का विवरण देते हुए एलऐंडटी ने कहा कि इस गठबंधन के तहत एलऐंडटी स्टार्टअप कंपनियों और उद्यमों को सशक्त बनाने की दिशा में डेटा सेंटर प्रबंधन और क्लाउड समाधानों में अपनी विशेषज्ञता के साथ ई2ई नेटवर्क्स के क्लाउड और एआई क्लाउड प्लेटफॉर्म को एकीकृत करेगा। इस सहयोग का उद्देश्य विविध प्रकार के उद्योगों के लिए डिजिटल परिवर्तन को रफ्तार देना और भारत के लिए प्रौद्योगिकी-संचालित टिकाऊ भविष्य को बढ़ावा देना है।

एलऐंडटी ने कहा कि यह भारत में जेनएआई समाधानों को अपनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है जिससे भारतीय संगठनों द्वारा क्लाउड पर एक्सलेरेटेड कंप्यूटिंग के इस्तेमाल के तरीके में बनियादी बदलाव को बढ़ावा मिल सके।

एलऐंडटी डेटा सेंटर और क्लाउड कारोबार की मुख्य कार्य अधिकारी सीमा अंबष्ठ ने इस साझेदारी के महत्व पर जोर दिया और कहा, ‘ई2ई नेटवर्क्स के साथ सहयोग करने से हम अपने ग्राहकों को निर्बाध, ‘स्केलेबल’ तथा सुरक्षित क्लाउड अनुभव प्रदान कर सकते हैं। अपनी क्षमताओं को मिलाकर हम भारत में उन कारोबारों के लिए तैयार किया गया क्लाउड परिवेश प्रदान कर रहे हैं, जो विकास को बढ़ावा देना, लागत को अनुकूल करना और एआई व डिजिटल बदलाव की पूरी क्षमता का इस्तेमाल करना चाहते हैं।’

First Published - November 5, 2024 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट