भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने विजया बैंक के 7.13 लाख शेयरों को खरीद कर बैंक में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाकर 10.06 फीसदी कर लिया है।
शेयरों की खरीद प्रक्रिया से पहले एलआईसी के पास विजया बैंक के 4.29 करोड़ शेयर थे,जो कंपनी में 9.89 फीसदी की उसकी हिस्सेदारी को दर्शाते थे।
बैंक ने बम्बई स्टाक एक्सचेंज को बताया है कि एलआईसी ने 7.13 लाख इक्विटी शेयरों की खरीद कर अपनी हिस्सेदारी 0.16 फीसदी बढ़ा ली है।
मालूम हो कि इक्विटी शेयर को खरीदने के बाद एलआईसी के पास विजया बैंक के 4.36 करोड़ शेयर है, जो विजया बैंक में उसकी 10.06 फीसदी की हिस्सेदारी को दर्शाते हैं।
