खराब प्रदर्शन वाली 11 वैश्विक फर्मों में एलआईसी

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 6:52 PM IST

सूचीबद्धता के दिन बीमा दिग्गज भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का प्रदर्शन इस साल अहम आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के खराब प्रदर्शन में से एक है। चिप विनिर्माता एएसआर माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर जनवरी में सूचीबद्धता के दिन शांघाई में 34 फीसदी फिसल गया था, जो 1.1 अरब डॉलर का आईपीओ लेकर आई थी।
एलआईसी के शेयर में 8 फीसदी की गिरावट वैसे आईपीओ में दूसरा सबसे खराब आईपीओ है, जहां बाजार से कम से कम 1 अरब डॉलर जुटाए गए हैं। सबसे अच्छा प्रदर्शन भी चीन की फर्म के नाम है, जिसे जिंकोसोलर होल्डिंग कंपनी के नाम से जाना जाता है, जिसके शेयर सूचीबद्धता पर दोगुने से ज्यादा हो गए थे।    

First Published : May 19, 2022 | 1:22 AM IST