नंबर वन बनेगी लेनोवो

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 4:33 PM IST

अपनी नई रणनीतियों और नवीन उत्पादों की मदद से बड़ी कंप्यूटर निर्माता कंपनी लेनोवो अगले तीन साल में भारत में नंबर वन कम्प्यूटर निर्माता बनना चाहती है।


लेनोवो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और अध्यक्ष (उपभोक्ता व्यापार समूह), लियू जुन ने कहा, ‘भारत हमारे लिए महत्त्वपूर्ण बाजार है।


नए उत्पाद पेश करने के साथ-साथ हम अपनी खुदरा उपस्थिति को भी मजबूत करेंगे ताकि यहां पीसी निर्माता कंपनियों में पहले स्थान पर काबिज हो सकें।’


आईडीसी के मुताबिक भारत में कुल उपभोक्ता कंप्यूटर बाजार में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ लेनोवो कंपनी तीसरी स्थान पर है।


कंपनी फिलहाल नोटबुक कंप्यूटर बाजार में 16 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर है।


लेनोवो इंडिया के प्रबंध निदेशक अमर बाबू का कहना है कि अपने दो उत्पादन संयंत्रों के साथ कंपनी की कुल क्षमता 3 लाख है और फिलहाल कंपनी हर तिमाही में 2 लाख इकाई का उत्पादन कर रही है।


कंपनी आगे इन संयंत्रों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करना चाहती है।


लियू जुन ने कहा कि कंपनी भारत, ब्राजील, मेक्सिको, पश्चिम एशिया और पूर्वी यूरोप आदि नवीन बाजारों में विदेशी निवेश पर ध्यान केंद्रित करेगी।


कंपनी ने आज भारत में अपने नए उपभोक्ता कंप्यूटर ब्रांड ‘आइडिया’ को लॉन्च किया।


इस श्रेणी में नोटबुक के तीन मॉडल आइडियापैड वाई710, आइडियापैड वाई510 और आइडियापैड यू110 के साथ ही डेस्कटॉप के दो मॉडल आइडियासेंटर के200 और आइडिया सेंटर क्यू200 शामिल हैं।


कंपनी ने आज पीसी ब्रांड आइडिया बाजार में पेश किया जिसमें आइडिया पैड नोटबुक तथा आइडिया सेंटर नामक डेस्कटाप शामिल है।

First Published : March 13, 2008 | 8:23 PM IST