कंपनियां

पतंजलि पर लगा दंत मंजन में नॉन वेज मिलाने का आरोप, भेजा गया लीगल नोटिस

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 19, 2023 | 4:50 PM IST

बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को लीगल नोटिस जारी किया गया है। कंपनी पर आरोप हैं कि उनके एक दंत मंजन में कथित तौर पर समुंद्रा फेन नाम की मछली के कुछ अंशों का इस्तेमाल किया गया है। यह विवाद इसलिए भी गहराता जा रहा है क्योंकि कंपनी इस मंजन को वेजिटीरियन कहके बेचती है।

नोटिस जारी करने वाली वकील शाशा जैन ने मांसाहारी सामग्री के कथित उपयोग पर अपनी चिंताओं को शेयर करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया और कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा।

उन्होंने लीगल नोटिस की कॉपी शेयर करते हुए ट्वीट किया, “पतंजलि के प्रोडक्ट दिव्य दंत मंजन में समुंद्रा फेन (कटटलफिश) के गलत उपयोग पर स्पष्टीकरण मांगा है, जिसके लिए पतंजलि को कानूनी नोटिस जारी किया है, उन्होंने इस प्रोडक्ट को शाकाहारी बताकर बेचा है। यह उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन करता है और हमारे समुदाय और अन्य शाकाहारी समुदायों के लिए अपमानजनक है।”

शाशा जैन ने नोटिस में कहा कि दिव्य दन्त मंजन में मांस के रूप में समुंद्रा फेन का उपयोग और इसे शाकाहारी उत्पाद के रूप में बेचना उपभोक्ता अधिकारों और उत्पादों के लिए लेबलिंग नियमों का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा, “मेरे परिवार के कुछ सदस्य, रिश्तेदार, सहकर्मी और दोस्त आपके दिव्यदंत मंजन का इस्तेमाल करते हैं और उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं, जब उन्हें पता चला कि उत्पाद में समुंद्रा फेन का भ्रामक इस्तेमाल किया गया है।”

कानूनी नोटिस में आगे लिखा है, “मैं खुद आपकी कंपनी के कई उत्पादों का उपयोग करती हूं, लेकिन अब, मुझे पतंजलि उत्पादों का उपयोग करने की इच्छा नहीं हो रही। कम से कम जब तक मुझे इस मामले में आपकी ओर से स्पष्टीकरण नहीं मिल जाता है।”

11 मई को जारी नोटिस में कंपनी से नोटिस प्राप्त होने के 15 दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है, जिसमें विफल रहने पर अधिकारियों के समक्ष कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी।

First Published : May 19, 2023 | 4:50 PM IST