कंपनियां

Layoff : अकॉउंटिंग कंपनी KPMG अमेरिका में लगभग 700 लोगों को नौकरी से निकालेगी

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- February 16, 2023 | 5:33 PM IST

अकॉउंटिंग कंपनी KPMG अमेरिका में लगभग 700 लोगों को नौकरी से निकाल रही है। यह संख्या कंपनी की कुल वर्कफोर्स का लगभग दो प्रतिशत है। 16 फरवरी को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा करने वाली KPMG दुनिया की चार सबसे बड़ी अकाउंटेंसी फर्मों में से पहली कंपनी है।

बता दें कि मंदी की आशंका के बीच हाल में कई फाइनेंशियल फर्मों ने नौकरियों में कटौती की है। इसमें प्रमुख वॉल स्ट्रीट बैंक, परिसंपत्ति प्रबंधक और फिनटेक शामिल है।

फाइनेंशियल टाइम्स ने कर्मचारियों को मिले ‘मेमो’ के हवाले से कहा कि केपीएमजी के यूएस एडवाइजरी बिजनेस के वाइस-चेयरमैन कार्ल कारंडे ने 15 फरवरी को आंतरिक रूप से नौकरी में कटौती की घोषणा की।

रिपोर्ट के अनुसार, अन्य चार बड़ी फर्मों……EY, डेलॉइट और प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (PwC) की तरह KPMG विलय और अधिग्रहण गतिविधि में गिरावट से जूझ रही है। इसका इसके डील एडवाइजरी करोबायर पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

केपीएमजी के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया, “हमारा व्यवसाय और दृष्टिकोण मजबूत बना हुआ है। हालांकि, हमने अपने सलाहकार व्यवसाय के कुछ हिस्सों को प्रभावित करने वाली लंबी अनिश्चितता का अनुभव किया है, जिसने हाल के वर्षों में बड़े पैमाने पर विकास किया है,”

टेक फर्मों, विशेष रूप से 2022 में स्टार्टअप्स के साथ शुरू हुई बड़े पैमाने पर छंटनी अब वित्तीय कंपनियों सहित कई अन्य क्षेत्रों तक फैल रही है। कई क्षेत्र की कंपनियों ने हाल के महीनों में नौकरियों में कटौती की है।

First Published : February 16, 2023 | 5:21 PM IST