सौंदर्य एवं पर्सनल केयर क्षेत्र में अब तक के सबसे बड़े प्राइवेट इक्विटी निवेश सौदे के तहत वैश्विक निवेशक केकेआर ने पर्सनल केयर कंपनी विनी कॉस्मेटिक्स में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी है। विनी कॉस्मेटिक्स फॉग ब्रांड नाम से डियोडरेंट बनाती है। यह सौदा कंपनी के संस्थापक समूह और पीई फर्म सिकोया कैपिटल से 62.5 करोड़ डॉलर (करीब 4,600 करोड़ रुपये) में किया गया है।
कंपनी के चेयरमैन दर्शन पटेल और संयुक्त प्रबंध निदेशक दीपम पटेल की अगुआई में सह-संस्थापक समूह की विनी में महत्त्वपूर्ण हिस्सेदारी बनी रहेगी और वे केकेआर के साथ मिलकर कंपनी के विकास के अगले चरण पर काम करेंगे। इसके अलावा मौजूदा निवेशक वेस्टब्रिज कैपिटल अपनी हिस्सेदारी 2 फीसदी बढ़ाकर 23 फीसदी करेगी।
सौंदर्य एवं पर्सनल केयर क्षेत्र में इससे पहले बड़ा सौदा सितंबर 2017 में हुआ था जब सिकोया कैपिटल इंडिया और वेस्टब्रिज कैपिटल ने कंपनी में करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था।
बाजार के जानकारों का मानना है कि केकेआर सौंदर्य एवं पर्सनल केयर फर्मों में अपना पोर्टफोलियो बना रही है और फिर वह आईपीओ ला सकती है। हालांकि इस बारे में केकेआर ने कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया।
ऑरम इक्विटी पार्टनर्स में मैनेजिंग पार्टनर संजय बंसल ने कहा, ‘केकेआर संग विनी कॉस्मेटिक्स का सौदा इस क्षेत्र की क्षमता को दर्शाता है। सौंदर्य एवं पर्र्सनल केयर क्षेत्र में कई सौदे, पूंजी निवेश और एकीकरण की उम्मीद है।’ दर्शन पटेल विनी के बोर्ड के चेयरमैन बने रहेंगे और दीपम पटेल को बोर्ड में वाइस चेयरमैन नियुक्त किया जाएगा। 2010 में शुरू हुई यह कंपनी फॉग, ऑसम, ग्लैमअप तथा अन्य ब्रांड के तहत अपने उत्पादों की बिक्री करती है।
केकेआर अपने एशियन फंड-4 के जरिये यह निवेश कर रही है। इस फंड का कोष 15 अरब डॉलर है। केकेआर ने 2006 से प्राइवेट इक्विटी रणनीति के तहत 5.7 अरब डॉलर का निवेश किया है। पिछले 12 महीनों में इसने देश में कई निवेश किए हैं, जिनमें जेबी केमिकल्स ऐंड फार्मास्युटिकल्स, लेंसकार्ट, फाइव स्टार, रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल शामिल हैं।