एफएमसीजी कंपनी प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल ने अपने शैम्पू ब्रांड ‘पैंटीन’ के लिए कैटरीना कैफ को ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है। कैफ ने सुष्मिता सेन की जगह ली है।सेन 2006 से पैंटीन की ब्रांड एम्बेसेडर थी।
पी ऐंड जी ब्यूटी केयर की निदेशिका सोनाली धवन ने कहा, ‘हम लोगों ने हमेशा से यह कोशिश रखी है कि ग्राहकों को उत्कृष्ट उत्पाद उपलब्ध कराया जाए। इस बाबत मौजूदा पैंटीन शैम्पू को डबल प्रो विटामिन पैंटीन में तब्दील किया गया है।’
