कंपनियां

Juniper Green Energy, Tata Power ने महाराष्ट्र में 85 मेगावाट हाइब्रिड परियोजना के लिए समझौता किया

कंपनी ने कहा कि Tata Power के साथ बिजली खरीद समझौता (पीपीए) महाराष्ट्र में 85 मेगावाट हाइब्रिड बिजली परियोजना के लिए है।

Published by
भाषा   
Last Updated- April 23, 2024 | 2:57 PM IST

जुनिपर ग्रीन एनर्जी (Juniper Green Energy) ने मंगलवार को कहा कि उसने महाराष्ट्र में 85 मेगावाट हाइब्रिड बिजली परियोजना के विकास के लिए टाटा पावर के साथ एक समझौता किया है।

जुनिपर ग्रीन एनर्जी ने एक बयान में कहा, ”यह कंपनी के लिए पहली पवन-सौर ऊर्जा परियोजना है। यह 51 मेगावाट पवन ऊर्जा और 34 मेगावाट सौर ऊर्जा को मिलाकर पवन और सौर दोनों, संसाधनों का उपयोग करेगी।”

कंपनी ने कहा कि टाटा पावर के साथ बिजली खरीद समझौता (पीपीए) महाराष्ट्र में 85 मेगावाट हाइब्रिड बिजली परियोजना के लिए है। इस परियोजना से प्रति वर्ष कुल 21.5 करोड़ यूनिट बिजली पैदा होने की उम्मीद है।

First Published : April 23, 2024 | 2:57 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)