कंपनियां

IPO लाएगी JSW Infrastructure, 2800 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना

Published by
भाषा
Last Updated- May 10, 2023 | 12:46 PM IST

IPO: जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये बाजार नियामक सेबी के पास विवरण पुस्तिका जमा की है। कंपनी की आईपीओ के जरिये 2,800 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है।

सूत्रों के अनुसार, ‘‘जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने आईपीओ के जरिये 2,800 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिये विवरण पुस्तिका जमा की है। जेएसडब्ल्यू के बंदरगाह कारोबार से जुड़ी कंपनी ने आईपीओ के लिये सेबी के पास नौ मई, 2023 को विवरण पुस्तिका जमा की।’’

इस बारे में संपर्क किये जाने पर जेएसडब्ल्यू के प्रवक्ता ने कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया। कंपनी आईपीओ के जरिये जुटायी गयी राशि का उपयोग कर्ज को कम करने तथा क्षमता विस्तार की परियोजनाओं में करेगी।

जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर, जेएसडब्ल्यू समूह की तीसरी कंपनी है जो शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी। समूह की अन्य सूचीबद्ध कंपनियां जेएसडब्ल्यू एनर्जी और जेएसडब्ल्यू स्टील हैं।

First Published : May 10, 2023 | 12:11 PM IST