जेएसडब्ल्यू सीमेंट वैश्विक निवेशकों से जुटा रही रकम

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 2:18 AM IST

सज्जन जिंदल की अगुआई वाली जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने दो वैश्विक प्राइवेट इक्विटी निवेशकों अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट इंक और सिनर्जी मेटल्स इन्वेस्टमेंट्स होल्डिंग लिमिटेड से 1,500 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए करार किया है।
यह लेनदेन प्राइवेट इक्विटी सौदे के तौर पर हो रहा है, जहां अनिवार्य परिवर्तनीय तरजीही शेयर निवेशकोंं को जारी किए जाएंगे और इन शेयरों को आम शेयरों में तब्दील किए जाने को कंपनी के भविष्य के प्रदर्शन से जोड़ा जाएगा और आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के समय मूल्यांकन तय किया जाएगा।
जेएसडब्ल्यू सीमेंट के मुख्य कार्याधिकारी नीलेश नारवेकर के हवाले से कहा गया है, हम इस फंड का इस्तेमाल खुद के दम पर और विलय-अधिग्रहण के जरिए बढ़त हासिल करने में करेंगे। हमारी योजना नए इलाकों में प्रवेश करने और मौजूदा बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की है। हमारे संयंत्रों में नई पहल हो रही है और हम देश के बुनियादी ढांचे में अहम योगदान के लिए तैयार हैं। इस निवेश से जेएसडब्ल्यू सीमेंट को अपनी क्षमता 1.4 करोड़ टन से बढ़ाकर 2.5 करोड़ टन करने में मदद मिलेगी।
जेएसडब्ल्यू सीमेंट के प्रबंध निदेशक पार्थ जिंदल के हवाले से कहा गया है, अपनी बढ़त के लिए रणनीतिक पूंजी के अलावा अपोलो व सिनर्जी की तरफ से निवेश हमारे ब्रांड पर भरोसा बताता है। मैं ऐसे मौके पर नए निवेशक का स्वागत करता हूं।

First Published : July 29, 2021 | 12:14 AM IST