कंपनियां

डाइकिन इंडिया और रेची प्रिसिजन का ज्वाइंट वेंचर, भारत में बनेगा इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर कंप्रेसर

संयुक्त उद्यम के तहत डाइकिन इंडिया के पास बहुलांश हिस्सेदारी होगी।

Published by
शार्लीन डिसूजा   
Last Updated- December 17, 2024 | 11:12 PM IST

डाइकिन इंडस्ट्रीज ने अपनी 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली सहायक कंपनी डाइकिन एयरकंडीशनिंग (डाइकिन इंडिया) और ताइवान की कंप्रेसर कारोबार की दिग्गज कंपनी रेची प्रिसिजन कंपनी (रेची प्रिसिजन) के साथ संयुक्त उद्यम कंपनी बनाने का ऐलान किया है। संयुक्त उद्यम के तहत भारत और कुछ विदेशी बाजार में रोटरी (इन्वर्टर और नॉन इन्वर्टर) कंप्रेसर का विनिर्माण, डिजाइन और बिक्री की जाएगी। दोनों कंपनियों ने संयुक्त विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘रेची प्रिसिजन की रोटरी कंप्रेसर की अभिनव तकनीक डाइकिन इंडिया के पोर्टफोलियो में सहायता करती है और बड़ा लाभ प्रदान करती है जिसमें देसी उत्पाद, सामर्थ्य क्षमता तथा व्यापक विश्वसनीयता शामिल है।’

संयुक्त उद्यम के तहत डाइकिन इंडिया के पास बहुलांश हिस्सेदारी होगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस साझेदारी के शुरुआती चरण में भारत के एसी विनिर्माताओं को रेची ग्रुप के रोटरी कंप्रेसर (इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर दोनों) के परीक्षण नमूने उपलब्ध कराने पर ध्यान दिया जाएगा ताकि तेजी से इस्तेमाल और मूल्यांकन की सुविधा मिल सके। संयुक्त उद्यम वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही तक चालू होने की उम्मीद है।

First Published : December 17, 2024 | 11:01 PM IST