भारत के बड़े निवेशक राकेश झुनझुनवाला की योजना किफायती विमानन सेवा शुरू करने की है, जिससे विमान निर्माता बोइंग को अपनी खोई जमीन भारत में दोबारा हासिल करने में मदद मिल सकती है। दो साल पहले उसके पास जेट एयरवेज जैसी ग्राहक थी। उद्योग के अधिकारियों ने ये बातें कही। भारत में अपने कामयाब निवेश के लिए मशहूर झुनझुनवाला की योजना इंडिगो के पूर्व सीईओ और जेट एयरवेज के पूर्व अधिकारियोंं के साथ मिलकर देसी विमानन सेवा शुरू करने की है।
आकाश एयर शुरू करने की योजना ऐसा समय में बनी है जब भारत का विमानन उद्योग महामारी के असर से जूझ रहा है और विमानन कंपनियां अरबों डॉलर गंवा रही हैं। इस क्षेत्र की लंबी अवधि का परिदृश्य इसे विमान निर्माताओं बोइंग व एयरबस के लिए अच्छा बाजार बनाता है।
लॉ फर्म सरीन ऐंड कंपनी के प्रबंध साझेदार नितिन सरीन ने कहा, एयरबस व बोइंग के बीच बड़ा संघर्ष होगा। यह कंपनी पट्टादाताओं व विमानन फर्मों को सलाह देती है। सरीन ने कहा, बोइंग के लिए यह अच्छा मौका होगा क्योंकि उसके पास भारत में स्पाइसजेट के अलावा 737 विमान की बड़ी परिचालक नहीं है। बोइंग ने आकाश एयर की योजना पर टिप्पणी नहीं की, लेकिन रॉयटर्स को एक बयान में कहा कि वह हमेशा मौके तलाशती है।