नजारा टेक्नोलॉजिज में प्रख्यात निवेशक राकेश झुनझुनवाला की निवेश वैल्यू 1,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है, क्योंकि इस कंपनी का शेयर बीएसई पर शुक्रवार को दिन के कारोबार में 19 प्रतिशत चढ़ गया था। पिछले एक महीने में गेमिंग एवं स्पोट्र्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा का बाजार भाव 78 प्रतिशत चढ़ा है। इसकी तुलना में, सेंसेक्स में समान अवधि के दौरान 3 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई।
‘भारत के वारेन बफे’ कहे जाने वाले प्रख्यात निवेशक झुनझुनवाला की हिस्सेदारी नजारा में 30 जून तक 10.82 प्रतिशत थी। इंट्राडे ऊंचाई के आधार पर, कंपनी का बाजार पूंजीकरण 9,800 करोड़ रुपये पर है, जबकि कंपनी में झुनझुनवाला की नेटवर्थ 1,060 करोड़ रुपये पर है। बंद भाव स्तर पर नजारा में झुनझुनवाला की नेटवर्थ 1,029 करोड़ रुपये पर दर्ज की गई।
नजारा का शेयर शुक्रवार को दिन के कारोबार में 3,223.80 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया था और पिछले एक सप्ताह में इसमें 39 प्रतिशत की तेजी आई है। शेयर लगातार सातवें कारोबारी दिन तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।
बुधवार को नजारा ने घोषणा की थी कि उसके बोर्ड ने मुख्य संस्थागत निवेशकों से 315.3 करोड़ रुपये जुटाने के लिए ताजा इक्विटी के तरजीही आवंटन को मंजूरी दी है।
कंपनी 2,206 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर प्रत्येक 4 रुपये के अंकित मूल्य पर 14.3 लाख इक्विटी शेयर जारी करेगी। ये शेयर निर्गम तारीख से एक साल की अवधि के लिए लॉक होंगे।
नजारा ने कहा है कि नए कोष का इस्तेमाल कंपनी की विकास संबंधित पहलों में निवेश, विभिन्न व्यावसायिक वर्टिकलों में महत्वपूर्ण अधिग्रहणों पर के लिए किया जाएगा। इन अधिग्रहणों में गेमीफाइड लर्निंग, फ्रीमियम, स्किल-बेस्ड रियल मनी गेमिंग, और इलेक्ट्रॉनिक स्पोट्र्स (ईस्पोटर्स) शामिल होंगे।
नजारा के प्रबंधन ने कहा है किऐसे संस्थागत निवेशकों से निवेश कंपनी के सभी व्यवसाय सेगमेंटों के परिचालन में तेजी लाने और शेयरधारक वैल्यू मजबूत बनाने में मददगार होगा।
नजारा भारत स्थित डाइवर्सिफाइड गेमिंग एवं स्पोट्र्स मीडिया प्लेटफॉर्म है और इसकी उपस्ििाति अफ्रीका और उत्तर अमेरिका जैसे उभरते तथा विकसित वैश्विक बाजारों में है। कंपनी इंटरेक्टिव गेमिंग, ईस्पोट्र्स, और गेमीफाइड अर्ली लर्निंग इकोसिस्टम जैसे सेगमेंट में परिचालन करती है। कंपनी की कई प्रख्यात परिसंपत्तियां हैं, जिनमें मोबाइल गेम्स में डब्ल्यूसीसी और कैरमक्लैश, गेमीफाइड अर्ली लर्निंग में किड्डोपिया, ईस्पोट्र्स एवं ईस्पोट्र्स मीडिया में नॉडविन तथा स्पोट्र्सकीड, और स्किल-बेस्ड, फैंटेसी, तथा ट्रिविया गेम्स में हैलाप्ले और कुनामी शामिल हैं।
स्मार्टफोन की आसान उपलब्धता और किफायती प्रौद्योगिकी तथा बढ़ती अतिरिक्त खर्च योग्य आय के साथ यह उद्योग विकास की राह पर तेजी से बढ़ रहा है। नजारा टेक्नोलॉजी ने अपनी वर्ष 2020-21 की सालाना रिपोर्ट में कहा है कि नए बाजारों में धीरे धीरे पैठ बढऩे से वृद्घि को मजबूती मिलेगी और इस उद्योग का अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है।