जेएसडब्ल्यू संग संयुक्त उपक्रम बना सकती है जेएफई

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 5:02 AM IST

जापान की दूसरी सबसे बड़ी इस्पात निर्माता जेएफई होल्डिंग्स इंक ट्रांसफॉर्मरों में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्टील शीट के निर्माण एवं बिक्री के लिए अपनी भारतीय भागीदार जेएसडब्ल्यू स्टील के साथ संयुक्त उपक्रम बनाने के लिए संभाव्यता अध्ययन करेगी। जेएफई के अध्यच कोजी काकीगी ने अपनी नई चार वर्षीय व्यावसायिक योजना के बारे में बताया, ‘इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्टील शीट के लिए मांग अब तेजी से बढ़ रही है, जिससे भारत में इलेक्ट्रिक ऊर्जा की मांग बढ़ी है।’
उन्होंने कहा कि हम अपनी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी साझा कर भारतीय इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्टील बाजार पर दबदबा कायम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि इस बारे में अंतिम निर्णय अगले महीने लिया जाएगा। मार्च 2025 तक नई व्यवसाय योजना के तहत, जेएफई अपने इस्पात निर्माण परिचालन से कार्बन डाईऑक्साइड (सीओ2) का उत्सर्जन 2013 के स्तरों से 18 प्रतिशत तक घटाना चाहती है और उसने वर्ष 2025 में कार्बन न्यूट्रल बनने का लक्ष्य रखा है। इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कंपनी ने ब्लास्ट फर्नेस से पैदा होने वाली सीओ2 को पुन: इस्तेमाल करने और इसे मिथेन में तब्दील करने के लिए प्रौद्योगिकी विकसित करने पर जोर दिया है।

First Published : May 7, 2021 | 10:51 PM IST