Categories: आईटी

गांव-गांव ब्रॉडबैंड

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 7:43 PM IST

दूरसंचार विभाग (डीओटी) देश के 5,000 ब्लॉकों में वायरलैस ब्रॉडबैंड के जरिए ब्रॉडबैंड सुविधा मुहैया कराएगा।


दूरसंचार विभाग के अनुसार इस साल स्पेक्ट्रम का आवंटन होने के बाद जल्द से जल्द कनेक्टिविटी की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस परियोजना को दूरसंचार विभाग की यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन (यूएसओ) फंड से वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी।

इस परियोजना के तहत तालुका और मुख्यालय के  आसपास के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी गावों में यह सुविधा मुहैया कराई जाएगी। हर ब्लॉक में इस परियोजना से स्कूल, सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र, गांव पंचायत और सामुदायिक सेवा केंद्र जैसी लगभग 40 संस्थान जुड़ेंगे। इस सुविधा का इस्तेमाल कर ग्रामीण क्षेत्रों में ई-गवर्नेंस और डैटा सेवाएं भी दी जाएंगी। 

First Published : September 2, 2008 | 11:37 PM IST