facebookmetapixel
नोवो नॉर्डिस्क-एम्क्योर फार्मा में साझेदारी, भारत में वजन घटाने की दवा पोविजट्रा लॉन्च की तैयारीBolt.Earth 2027 में मुनाफे में आने की राह पर, EV चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार के साथ IPO की तैयारी तेजQ2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफा

मुंबई के बाहर रिजॉर्ट में टीवी शो की शूटिंग

Last Updated- December 12, 2022 | 4:03 AM IST

गुजरात, गोवा और दादरा एवं नगर हवेली में मौजूद रिजॉर्ट के लिए इस वक्त टेलीविजन प्रोडक्शन यूनिट वरदान साबित हो रही हैं जहां लॉकडाउन की वजह से ग्राहकों का बिल्कुल भी नहीं आना हो रहा था। कोविड-19 की वजह से मुंबई में टीवी सीरियल और रियलिटी शो की शूटिंग ठप सी पड़ गई, ऐसे में प्रोडक्शन हाउस के कलाकारों और टीम को इन रिजॉर्ट में नया ठिकाना मिल रहा है। ये टीमें यहां एक महीने से अधिक समय से डेरा डाले हुए हैं। कुछ की अब वापसी की भी योजना है।
कई टेलीविजन निर्माताओं के साथ हुई बातचीत से अंदाजा मिला कि गुजरात और हैदराबाद जैसी जगहों में धारावाहिकों और सप्ताहांत शो सहित कम से कम 50-60 टेलीविजन शो की शूटिंग की जा रही है। इनमें से आधे की शूटिंग मुंबई के बाहर की जगहों पर की जा रही है जिनमें महाराष्ट्र का अलीबाग, गुजरात के निकट दमन और सिलवासा और गुजरात में उमरगाम शामिल है।
उदाहरण के तौर पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एपिसोड दमन के मिरासोल रिजॉर्ट में शूट किए जा रहे हैं जबकि एक और लोकप्रिय टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की शूटिंग दादर एवं नागर हवेली के सिलवासा में खानवेल रिजॉर्ट में चल रही है। रियलिटी शो, ‘इंडियन आइडल’ और ‘सुपर डांसर’ चैप्टर 4 की शूटिंग दमन के दि डेल्टिन में की जा रही है। हालांकि इस वक्त रिजॉर्ट की दरें कम ही हैं लेकिन इस रुझान की वजह से रिजॉर्ट की कमाई जारी है। ज्यादा और लगातार बुकिंग की वजह से रिजॉर्ट भी अच्छी छूट दे रहे हैं और कई मामलों में तो यह छूट सामान्य ग्राहकों के लिए जारी दरों की एक-तिहाई तक हो गई है। हालांकि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि खाली कमरे से बेहतर तो यही है कि जो भी ग्राहक आएं उन्हें सेवा दी जाए।
खानवेल रिजॉर्ट के निदेशक नकुल जैन ने कहा, ‘हमें उन्हें छूट देनी होगी क्योंकि उन्हें मुंबई में कम दरों में यह सुविधाएं मिल जाती हैं। लेकिन हम शिकायत नहीं कर रहे हैं क्योंकि यह लगातार मिलने वाली बुकिंग है।’ औसतन एक रिजॉर्ट के 200 कमरे में से 90 कमरे मई और करीब 50 कमरे अप्रैल महीने में बुक रहे। जून के मध्य तक करीब 40 कमरे के बुक होने की उम्मीद है। जैन इस बात का खुलासा नहीं करते हैं कि कितनी छूट दी जा रही है लेकिन वह यह मानते हैं कि नियमित बुकिंग के मुकाबले दरें काफी कम हैं। सामान्यतौर पर मेहमानों को रिजॉर्ट में एक रात ठहरने के लिए 6,000 रुपये और कर का भुगतान करना पड़ता है। हालांकि फिर भी टीवी प्रोड्यूसर्स का अनुमान है कि मुंबई में शूटिंग के मुकाबले लागत 25-30 फीसदी अधिक बढ़ जाती है। बुकिंग पैकेज में रहना, खाना और परिसर में शूटिंग सब कुछ शामिल है।
इंडियन फि ल्म्स ऐंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफ टीपीसी) के अध्यक्ष और टेलीविजन प्रोड्यूसर जे डी मजीठिया ने कहा कि टेलीविजन की शूटिंग 40 दिन से चल रही थी और यह मई के अंत तक जारी रहेगी। मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में जून में चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन नियमों में ढील दी जाएगी और टेलीविजन और फिल्मों की शूटिंग फिर से शुरू होगी। कुछ रिजॉर्ट को उम्मीद है कि उन्हें जून में टीवी और फिल्म निर्माताओं की तरफ  से बुकिंग मिलती रहेगी। दमन के मिरासोल रिजॉर्ट में सेल्स मैनेजर मारुति महाबल का कहना है कि अन्य शो के अलावा इस रिजॉर्ट को डांस रियलिटी शो, ‘डांस दीवाने’ के प्रोड्यूसर ने 28 अप्रैल से 28 मई तक के लिए बुक किया था। उन्होंने कहा, ‘वे जून में फिर से वापस आ रहे हैं क्योंकि मुंबई में 15 जून तक शूटिंग की अनुमति नहीं मिलेगी।’ इसकी टीम ने 200 रूम में से 60 रूम की बुकिंग की थी। रिजॉर्ट ने उन्हें सामान्य दर पर 20-25 फीसदी छूट की पेशकश की थी। इसमें खाना भी शामिल है। मजीठिया ने कहा, ‘कोविड के वक्त में शूटिंग को लेकर काफी सख्त दिशानिर्देश हैं। हम एक बंद दायरे में काम करते हैं और उस शूटिंग लोकेशन से कलाकार या प्रोडक्शन टीम का कोई भी सदस्य बाहर नहीं निकलता है और न ही कोई नियमों का उल्लंघन कर सकता है।’
सामाजिक दूरी, साफ-सफाई और कलाकारों और प्रोडक्शन टीम के लोगों की जांच भी होती रहती है। कलाकारों को छोड़कर प्रोडक्शन के बाकी स्टाफ को सुरक्षात्मक कवर में रहना पड़ता है और एक-दूसरे से दूरी बरतने के नियमों का पालन करना होता है। 

First Published - June 3, 2021 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट