Categories: आईटी

डाकिया डाक नहीं… पसंदीदा सामान लाया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 8:41 AM IST

इंटरनेट पर ऑनलाइन रिटेल में अब केवल निजी कंपनियों का ही एकाधिकार नहीं रहेगा, बल्कि सरकारी कंपनी इंडिया पोस्ट भी जल्द ही इस क्षेत्र में कदम रखने की योजना बना रही है।


अगर ऐसा हुआ तो अमेजन डॉट कॉम और ई-बे को ऑनलाइन रिटेल में देसी कंपनी इंडिया पोस्ट से कड़ी टक्कर मिल सकती है।

डाक विभाग की योजना है कि इंडिया पोस्ट को आधुनिक बनाया जाए और ऑनलाइन रिटेल के जरिए ग्राहकों को टीवी, घरेलू उपकरण, पसंदीदा किताबें और होटल, बस, हवाई जहाज आदि की खरीदारी की सुविधा उपलब्ध कराया जाए।

इंडिया पोस्ट उत्पादों और सेवाओं की सूची तैयार करेगी और उसे ई-शॉप स्टॉप नाम से वेब पोर्टल पर डालेगी। यही नहीं, इसकी प्रतियां डाकघरों में उपलब्ध होंगी, जहां से कोई भी अपने पसंदीदा सामान या सेवा का ऑर्डर दे सकेगा।

डाक विभाग के देशभर में फैले करीब 6 लाख डाकिया आपके घरों तक ऑर्डर किए गए सामान की आपूर्ति करेंगे।

सेवा के शुरू होने के बाद देश के कोने-कोने में स्थित 1.5 लाख डाकघरों में उपभोक्ता अपनी पसंद के सामान या सेवाओं का ऑर्डर दे सकेंगे।

डाक विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नई सेवा की शुरुआत के लिए विभाग कई रिटेलरों से बात कर रहा है। उन्होंने बताया कि अगले 6 महीनों में इस सेवा को धीरे-धीरे पूरे देश में शुरू कर दिया जाएगा।

इंडिया पोस्ट की ओर से शुरू की जाने वाली ऑनलाइन रिटेल सेवा अमेजन डॉटकॉम और ई-बे मॉडल पर आधारित होगी। दरअसल, ये पोर्टल भी कुरिया या डाक के जरिए ही उपभोक्ताओं तक सामान पहुंचाते हैं।

उन्होंने बताया कि डाक विभाग को इस सेवा को शुरू करने में कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि विभाग के कर्मचारीडाकिया देशभर में फैले हुए हैं।

खास बात यह कि शहरी क्षेत्रों के अलावा, डाक विभाग गांवों तक भी सामान की आपूर्ति करने में सक्षम है।

First Published : December 10, 2008 | 11:42 PM IST