facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

दक्षिण भारतीय सिनेमा लहरा रहा परचम

Last Updated- December 11, 2022 | 7:36 PM IST

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर दक्षिण भारतीय फिल्मों का जलवा दिख रहा है क्योंकि इन फिल्मों को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेश के दर्शकों की भीड़ भी सिनेमाघरों में उमड़ रही है। पिछले छह महीने में तेलुगू भाषा की फिल्में ‘पुष्पा’ और ‘आरआरआर’ के अलावा कन्नड़ भाषा की फिल्म ‘केजीएफ2’ ने बॉक्स ऑफिस के शानदार कलेक्शन के लिहाज से पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। विशेषज्ञों का कहना है कि यह रुझान आने वाले वक्त में बरकरार रहेगा क्योंकि बड़े बजट की क्षेत्रीय भाषा की फिल्में रुपहले पर्दे पर रिलीज होने के इंतजार में हैं।
जून महीने में तमिल भाषा की फिल्म ‘विक्रम’ भारत और विदेश में रिलीज होगी जिसमें मशहूर अभिनेता कमल हसन ने अदाकारी की है। वहीं जुलाई महीने में कन्नड़ भाषा की फिल्म ‘विक्रांत रोना’ भी रिलीज होगी जिसमें दक्षिण भारत के मशहूर सितारे सुदीप अदाकारी करते दिखेंगे। ‘पुष्पा’, ‘आरआरआर’ और ‘केजीएफ2’ की तरह ही ये दोनों फिल्में भी हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होंगी। अगस्त तक खेल पर आधारित फिल्म ‘लीगर’ रिलीज होगी जिसमें दक्षिण के सिनेमा और बॉलीवुड के फिल्मी सितारे अभिनय करते नजर आएंगे। इस तरह मलयालम के सुपर स्टार ममूटी अभिनीत फिल्म ‘एजेंट’ भी रिलीज होनी है जो संभवत: कई भाषाओं में डब की जाएगी। आखिर इन फिल्मों को लेकर इतना उत्साह क्यों है? इन फिल्मों को देखने वाले दर्शकों की तादाद इतनी ज्यादा क्यों है? मिसाल के तौर पर हिंदी भाषा में डब की गई फिल्म ‘केजीएफ2’ ने रिलीज होने के डेढ़ हफ्ते के भीतर ही कमाई के करीब 300 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू लिया है और ‘पुष्पा’ तथा ‘आरआरआर’ के मुकाबले सबसे तेजी से कमाई करने वाली यह क्षेत्रीय फिल्म है।
फिल्म वितरक और सिनेमाघरों के मालिक यह स्वीकारते हैं कि दक्षिण का फिल्म उद्योग, सामग्री और मार्केटिंग के लिहाज से ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के चलते काफी राहत दे रहा है। मल्टीप्लेक्स चेन आइनॉक्स के मुख्य प्रोग्रामिंग अधिकारी राजेंद्र सिंह जयाला कहते हैं, ‘मिसाल के तौर पर केजीएफ 2 फिल्म में नजर आए कन्नड़ अभिनेता यश ने फिल्म के प्रचार के लिए देश के विभिन्न हिस्सों का दौर किया। दूसरे शब्दों में कहें तो उन्होंने खुद को केवल दक्षिण के बाजारों तक ही सीमित नहीं किया। उन्होंने फिल्म से जुड़ी सुर्खियों को बढ़ावा देने के लिए देश भर में ब्लॉगर्स और यूट्यूबर्स को भी जोड़ा।’
मुंबई में एक फिल्म वितरक कंपनी शृंगार फिल्म्स के अध्यक्ष श्याम श्रॉफ ने कहा कि दर्शक बड़े बजट की एक्शन फिल्में देखना पसंद कर रहे हैं क्योंकि महामारी की वजह से दर्शक काफी समय तक घरों में बंद रहे। उन्होंने कहा, ‘दक्षिण भारत के उद्योग ने इस जरूरत को समझ लिया है और उनकी सभी हिट फिल्में भी इसी फॉर्मूला पर आधारित थीं। हालांकि मेरे विचार में बॉलीवुड की फिल्मों के लिए भी आकर्षण बढ़ेगा।’
कुछ विशेषज्ञ कहते हैं कि कोविड-19 महामारी के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों से थकने और फिलहाल दक्षिण भारतीय फिल्मों की पटकथा को तरजीह दिए जाने की वजह से हिंदी भाषा की बड़े बजट की फिल्में कम रिलीज हो रही हैं। हिंदी सितारों की सबसे ताजा बड़ी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह ने अदाकारी की। वहीं नवंबर में आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ रिलीज हुई जो एक महिला गैंगस्टर की जिंदगी पर आधारित फिल्म थी, वहीं विवादास्पद फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ भी हाल में रिलीज हुई जो कश्मीरी पंडितों की जिंदगी पर आधारित फिल्म है। एक मल्टीप्लेक्स शृंखला कार्निवल सिनेमा के उपाध्यक्ष (प्रोग्रामिंग) राहुल कदबेत कहते हैं, ‘दक्षिण भारत के सिनेमा में कुछ दिलचस्प पहलू हैं मसलन बड़े सितारे, दिग्गज फिल्म निर्देशक और ये फिल्में भी अत्यधिक ड्रामा-एक्शन से भरपूर होती हैं। हिंदी के दर्शक भी अब दक्षिण भारत के फिल्म निर्माण से वाकिफ हो चुके हैं और हिंदी भाषा में डब फिल्में हिंदी फिल्म चैनल और ओटीटी मंच पर दिखती हैं। दक्षिण भारत के फिल्म उद्योग में फिल्म निर्माण भी काफी तेजी से होता है और इसे जल्दी ही रिलीज कर दिया जाता है।’
एक सलाहकार कंपनी ईवाई और फिक्की की एक रिपोर्ट के मुताबिक कैलेंडर वर्ष 2021 में घरेलू बॉक्स ऑफिस कमाई पर दक्षिण भारतीय फिल्मों का दबदबा रहा जिसने 2,400 करोड़ रुपये की कमाई की वहीं इसके बॉलीवुड ने 800 करोड़ रुपये और हॉलीवुड ने 500 करोड़ रुपये का योगदान बॉक्स ऑफिस कमाई में दिया। वर्ष 2019 में दक्षिण भारतीय फिल्मों के मुकाबले बॉलीवुड की हिस्सेदारी अधिक रही और बॉलीवुड की हिस्सेदारी जहां 5,200 करोड़ रुपये थी उसके मुकाबले दक्षिण भारतीय फिल्मों का दायरा 4,000 करोड़ रुपये तक का रहा। भारत में बॉक्स ऑफिस की कमाई में हॉलीवुड की हिस्सेदारी 2019 में 1,500 करोड़ रुपये रही। ईवाई-फिक्की की रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में भी बॉलीवुड फिल्मों की तुलना में दक्षिण भारत की फिल्में अच्छा प्रदर्शन करेंगी क्योंकि दर्शकों को दक्षिण भारत की सामग्री भा रही है। इसी रुझान के चलते बॉलीवुड के बड़े अभिनेता भी दक्षिण भारत की फिल्मों वहां के अभिनेता और अभिनेत्रियों के साथ स्क्रीन साझा कर रहे हैं। उदाहरण के तौर पर खेल पर आधारित फिल्म ‘लीगर’ के अभिनेता विजय देवेराकोंडा के साथ बॉलीवुड की नई अभिनेत्री अनन्या पांडे नजर आएंगी। देवेराकोंडा 2017 की फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ के लिए मशहूर हैं। ठीक उसी तरह आलिया भट्ट और अजय देवगन फिल्म ‘आरआरआर’ में नजर आए जबकि रवीना टंडन और संजय दत्त ‘केजीएफ 2’ में नजर आ रहे हैं।

First Published - April 25, 2022 | 12:37 AM IST

संबंधित पोस्ट