Categories: आईटी

ब्लैकबेरी पर तीसरी राह तलाशेंगे: राजा

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 9:40 AM IST

विवादास्पद ब्लैकबेरी नेटवर्क के इस्तेमाल से जुड़ी सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर सरकार थर्ड पार्टी सॉल्यूशंस की तलाश कर रही है।


हालांकि उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अभी तक इस मसले को सुलझाया नहीं जा सका। इस बात की जानकारी दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि थ्रीजी स्पेक्ट्रम और वाइमैक्स पर दिशा-निर्देशों की घोषणा एक हफ्ते के अंदर कर देगी।

राजा ने कहा कि ब्लैकबेरी सेवा पर प्रतिबंध नहीं लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ब्लैकबेरी सेवा की लोकप्रियता को देखते हुए इसके विस्तार से इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन इस बारे में सुरक्षा मानकों का भी पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।

ब्लैकबेरी परिचालक कंपनी आरआईएम के साथ सुरक्षा को लेकर हुई बातचीत के बारे में राजा ने बताया कि कंपनी ने कुछ विकल्प मुहैया कराए हैं, लेकिन विभाग अन्य कंपनियों से भी इस बारे में राय ले रही है। उल्लेखनीय है ब्लैकबेरी सेवा पहली बार दिसंबर में चर्चा में आई, जब सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस बारे में चिंता जताने के बाद सरकार ने टाटा टेलीसर्विसेज को इस सेवा के परिचालन की अनुमति देने से इनकार कर दिया गया था।

ए. राजा ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि थ्रीजी स्पेक्ट्रम के लिए दिशा-निर्देश लगभग तैयार कर लिया गया है। अब इस मसले पर वित्त मंत्रालय से कुछ निर्देश लेने बाकी हैं। उसके बाद इसे दूरसंचार आयोग के पास भेज दिया जाएगा, जो इस पर अंतिम निर्णय लेंगे।

First Published : July 4, 2008 | 11:02 PM IST