फेसबुक ने अपने उपयोगकर्ताओं के लिए टी20 विश्व कप क्रिकेट रोचक बनाने के लिए खास इंतजाम किए हैं। इस सोशल मीडिया कंपनी के मंच पर उपयोगकर्ता आगामी पुरुष टी20 वल्र्ड कप में इस खेल का अधिक से आनंद ले पाएंगे और अपने मित्रों आदि के साथ मैच से जुड़ी सामग्री साझा करेंगे।
फेसबुक ने इसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ क्लिप राइट पार्टनरशिप समझौता किया है। दोनों पक्षों में हुए इस समझौते के तहत फेसबुक वॉच में एक क्रिकेट टैब जोड़ा जाएगा जिसे दबाने पर उपयोगकर्ता क्रिकेट मैचों की वीडियो सामग्री देख पाएंगे।
इसके अलावा वे इस खेल के खास हिस्से, खिलाड़ी एवं टीम से संबंधित सामग्री आदि भी देख पाएंगे। इतना ही नहीं, इससे विज्ञापनदाताओं को भी क्रिकेट एवं ब्रांडों के साथ जुडऩे का मौका मिलेगा। फेसबुक वॉच में ऑरिजिनल प्रोग्रामिंग और उपयोगकर्ताओं द्वारा तैयार सामग्री दिखाई जाती है। हरेक महीने दुनिया भर में 12.5 लाख उपयोगकर्ता ये सामग्री देखते हैं। इस बारे में फेसबुक इंडिया के निदेशक एवं प्रमुख (ग्लोबल मार्केटिंग सॉल्यूशंस) संदीप भूषण ने कहा कि फेसबुक पर क्रिकेट वॉच के नाम से एक खास इंतजाम किया जाएगा।
भारत में क्रिकेट की दीवानगी देखते हुए फेसबुक टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी के साथ समझौते का इस्तेमाल अपनी पैठ और बढ़ाने और उपयोगकर्ताओं का मनोरंजन करने में बढ़-चढ़ कर करेगी। इस वर्ष 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक टी20 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन हो रहा है।
आईसीसी के मुख्य वाणिज्य अधिकारी अनुराग दहिया ने कहा कि लोग अब डिजिटल माध्यम से लोग अधिक से अधिक
संख्या में क्रिकेट का आनंद उठाने लगे हैं। फेसबुक ने 2019 में आईसीसी के साथ भारत, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका में क्रिकेट के संक्षिप्त अंश दिखाने के लिए चार वर्षों का विशेष अनुबंध किया था। इस समझौते के तहत फेसबुक बाकी देशों के लिए भी 2023 तक मैच का संक्षिप्त विवरण, मु य अंश, अन्य मैच एवं विशेष सामग्री और मैच के बाद प्रमुख अंशों का दोबारा प्रसारण करेगी। इसमें भारत में 2023 में आयोजित होने वाला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट भी शामिल है।