चंद दिनों पहले वोडाफोन के आईफोन को भारतीय बाजार में उतारने की घोषणा के अब उसको चुनौती देने के लिए भारती एयरटेल भी मैदान में कूद पड़ी है।
दुनियाभर में धूम मचाने वाले आईफोन को लेकर दोनों कंपनियां इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में धमाकेदार प्रवेश करने का मंसूबा पाले हुए हैं। भारती एयरटेल ने सोमवार को आईफोन लाने के लिए अमेरिका स्थित एप्पल इंक के साथ गठजोड़ की घोषणा की।
सूत्रों ने बताया कि एयरटेल अपने 6.5 करोड़ जीएसएम आधारित ग्राहकों को दीवाली के समय आईफोन की पेशकश करनी शुरू कर सकती है। इसके साथ ही सिंगापुर की दूरसंचार कंपनी सिंगटेल, फिलिपिंस की ग्लोब टेलिकॉम और ऑस्ट्रेलिया की ऑप्टस ने भी अपने-अपने देशों में आईफोन मुहैया कराने के लिए एपल के साथ करार किया है।
एमटीएन के लिए बोली बढ़ेगी: भारती एयरटेल दक्षिण अफ्रीकी मोबाइल कंपनी एमटीएन का अधिग्रहण करने के लिए अपनी पेशकश को 22.63 डॉलर (करीब 905 रुपये) प्रति शेयर तक बढ़ाने की योजना बना रही है।
जन्मदाता कंपनी : एप्पल इंक (जून 2007 में लॉन्च)
विदेश में नेटवर्क : एटीएंडटी (अमेरिका), ओ-2 (ब्रिटेन), ऑरेंज (फ्रांस)
नए खिलाड़ी : वोडाफोन (भारत समेत 10 अन्य देशों में), भारती एयरटेल (भारत), सिंगटेल (सिंगापुर), ग्लोब टेलिकॉम (फिलिपींस), ऑप्टस (ऑस्ट्रेलिया)
भारतीय बाजार में दस्तक : वोडाफोन सितंबर के अंत तक, जबकि एयरटेल दीवाली के आस-पास
एयरटेल के उपभोक्ता : 6.5 करोड़
वोडाफोन के ग्राहक : 4.1 करोड़
भारत में कीमत : 25 से 28,000 रु. (अनुमानित)