Categories: आईटी

ओबामा-मैकेन जंग में भारतीय कंपनी का दांव

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 08, 2022 | 1:48 AM IST

अमेरिका में व्हाइट हाउस तक पहुंचने की दौड़ इस समय पूरे शबाब पर है।


राष्ट्रपति बनने की जद्दोजहद में डेमोक्रेट बराक ओबामा और रिपब्लिकन जॉन मैकेन एक दूसरे को पछाड़ने के लिए नये-नये दांव आजमा रहे हैं। अब भला गेम बनाने वाली भारतीय कंपनियां कैसे इस सुपरहिट मुकाबले को भुनाने से पीछे रहना चाहेंगी।

इसी कड़ी में हैदराबाद की 7 सीज टैक्नोलॉजीज ने ओबामा और मैकेन को लेकर एक ऑनलाइन कैजुअल पॉलिटिकल फाइटिंग गेम तैयार किया है। असल जिंदगी में तो इन दोनों के बीच शब्दबाण से लेकर रणनीतिक दांव खेले जा रहे हैं। लेकिन इस गेम में ये दोनों प्रतिद्वद्वी बॉक्सिंग रिंग में एक दूसरे पर मुक्कों और लातों का इस्तेमाल करते नजर आएंगे।

और यही जरिया होगा इन दोनों का किसी मुद्दे का सुलझाने का। इस गेम डेवलपमेंट कंपनी के प्रबंध निदेशक एल. मारुति संकर कहते हैं, ‘इस गेम को पेश करने का मकसद लोगों को दुनिया भर में चल रही हलचल से रूबरू कराना तो है ही साथ ही गेम खेलने वालों के मनोरंजन का भी ख्याल रखना है।’ बिग फाइट नाम का यह गेम भारत में एक अलग तरह की पहल है।

इस गेम को डेवलप करने में 35 लाख रुपये का खर्च आया है और ऐसा करने में 3 महीने का वक्त लगा है। इस गेम को खेलना भी मुश्किल नहीं है। बस इतना करना है कि राष्ट्रपति पद के इन दोनों प्रत्याशियों को ‘स्ट्रीट-फाइटर-स्टाइल’ में एक दूसरे के खिलाफ लड़ाना है। आप गेम में बॉक्सिंग, किक बॉक्सिंग, कराटे और रेसलिंग भी इन दोनों के बीच करा सकते हैं।

जब एक प्रतिद्वद्वी हार जाएगा तब दूसरे प्रतिद्वद्वी को जीतने पर बधाई संदेश मिलेगा। इस फ्री गेम में गेम खेलने वाले लोग अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए वोट भी कर सकते हैं और इसके नतीजे भी फीसदी में दिखाए जाएंगे। संकर कहते हैं,’इस गेम को 14 साल से ज्यादा की उम्र वालों के लिए बनाया गया है।

गेम कंपनी के पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ऑनलाइनरियलगेम्स डॉट कॉम और डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉट नियोडिलाइट डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा दुनियाभर के 50 एग्रीगेटर पोर्टलों पर भी 10 दिनों के भीतर यह गेम उपलब्ध हो जाएगा।’

संकर का कहना है, ‘अमेरिकी चुनावों पर दुनिया भर की नजरें लगी होती हैं और लोग इनमें रुचि भी लेते हैं। हमें उम्मीद है कि चुनाव होने तक 10 लाख लोग इस गेम से जुडेंगे जिनमें से आधे तो अमेरिका से ही होंगे।’

कंपनी को इस गेम से 2 करोड़ रुपये कमाई करने की उम्मीद है। इस कमाई में पोर्टल्स और एग्रीगेटर से गेम लाइसेंस के बदले में मिलने वाल रकम और ऑनलाइन और इन गेम विज्ञापन शामिल हैं। 7 सीज की योजना दूसरे देशों के राजनीतिक स्थिति पर भी गेम तैयार करने की भी है। फिलहाल कंपनी 260 आई पी फ्री ऑनलाइन गेम मुहैया करा रही है।

First Published : October 30, 2008 | 9:52 PM IST