Categories: आईटी

आईआईएम-लखनऊ भी इसी राह पर

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 10, 2022 | 11:16 PM IST

आईआईएम-अहमदाबाद और आईआईएम-बेंगलूर के बाद अब आईआईएम-लखनऊ ने अपने स्नातकोत्तर प्रबंधन कार्यक्रम की फीस में 3 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है।
आईआईएम-लखनऊ के निदेशक प्रोफेसर देवी सिंह ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2009-10 से कोर्स की कुल फीस 8 लाख रुपये हो जाएगी।
दो वर्ष के कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक वर्ष की फीस चार-चार लाख रुपये होगी। सिंह ने कहा कि फीस में बढ़ोतरी से संस्थान को वित्तीय हालत मजबूत करने और हाल ही में बढ़े खर्चों को पूरा करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि संस्थान हर साल करीब 100 विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराता है।

First Published : April 4, 2009 | 6:17 PM IST