facebookmetapixel
IRDAI की नजर स्वास्थ्य बीमा के दावों पर, निपटान राशि में अंतर पर चिंताPNB, केनरा और इंडियन बैंक भी करेंगे बॉन्ड मार्केट में प्रवेश, धन जुटाने की तैयारीजीएसटी सुधार से FY26 में भारत की GDP ग्रोथ 7.4% तक पहुंचेगी: NIPFPबैंकिंग घोटाले के बाद IndusInd Bank का सख्त फैसला, वेतन व बोनस रिकवर की प्रक्रिया शुरूStocks To Watch Today: Tata Motors, JSW Energy से लेकर Tata Power तक, आज किस कंपनी के स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन; चेक करें लिस्टसरकार की कर वसूली में तेजी, लेकिन रिफंड जारी करने में सुस्तीदूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरा

गूगल के सदस्यता शुल्क में कटौती अच्छा कदम: उद्योग

Last Updated- December 12, 2022 | 12:02 AM IST

गूगल द्वारा गूगल प्ले स्टोर पर सदस्यता शुल्क आधा किए जाने के फैसले का उद्योग ने बड़े स्तर पर स्वागत किया है, लेकिन एलायंस ऑफ डिजिटल इंडिया फाउंडेशन (एडीआईएफ) ने कहा है कि यह एक ध्यान भटकाने वाली रणनीति है।

भारत में डिजिटल स्टार्टअप के थिंक टैंक एडीआईएफ के कार्यकारी निदेशक सिजो कुरुविला जॉर्ज ने कहा कि यह तथ्य कि गूगल कीमतों को एकतरफा रूप से घोषित करने और निर्धारित करने में सक्षम है, जैसा कि इस घोषणा से भी स्पष्ट होता है, इस मसले की मुख्य बात है। डेवलपर्स जो चीज मांग रहे हैं, वह है निष्पक्षता, न कि घटाए गए कमीशन प्रतिशत के रूप में परोपकार। प्रतिशत की बात कभी नहीं रही है। मूल्य निर्धारण को बाजार की ताकतों पर छोड़ दिया जाना चाहिए। जब ??तक गूगल एकतरफा कीमतों को निर्धारित कर रहा है और लोगों के पास विकल्प नहीं हैं, तब तक यह ‘लगान’ भी है – चाहे वह 30 प्रतिशत हो, 15 प्रतिशत हो या भले ही दो प्रतिशत भी, प्रतिशत से कोई फर्क नहीं पड़ता। ऐसा लगता है कि यहां दिशा और ध्यान भटकाना चल रहा है।

गूगल ने गुरुवार को कहा था कि 1 जनवरी, 2022 से वह गूगल प्ले स्टोर पर सभी सदस्यताओं के लिए सेवा शुल्क को 30 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत कर देगा और सदस्यता की पेशकश करने वाले डेवलपरों के लिए इसका मतलब यह है कि पहले साल का सदस्यता शुल्क कम होकर आधा रह जाएगा।

इंडस ओएस के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी राकेश देशमुख ने कहा कि यह एक अच्छा कदम है जो डेवलपरों के लिए अनुकूल है। यहां समझने की दिलचस्प बात यह है कि ये एक दिशा वाले ऐसे शब्द हैं, जिन्हें गूगल द्वारा किसी भी दिन बदला जा सकता है। हमें एक ऐसा वातावरण तैयार करना है, जहां डेवलपरों और उपयोगकर्ताओं के हितों की रक्षा के लिए सच्ची प्रतिस्पर्धा हो और बाजार सही कमीशन निर्धारित करे। भले ही यह एक अच्छा अस्थायी निर्णय है, लेकिन दीर्घकाल में इससे समस्या का समाधान नहीं होने वाला है।

First Published - October 22, 2021 | 11:43 PM IST

संबंधित पोस्ट