facebookmetapixel
बिना बिल के घर में कितना सोना रखना है कानूनी? शादी, विरासत और गिफ्ट में मिले गोल्ड पर टैक्स के नियम समझेंMotilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लब

दूरसंचार में दो-ध्रुवीय व्यवस्था की आशंका खत्म

Last Updated- December 11, 2022 | 10:10 PM IST

दीवार पर लिखी इबारत बदल चुकी है। आखिरकार भारतीय दूरसंचार क्षेत्र रिलायंस जियो-भारती एयरटेल काअवश्यम्भावी निजी द्वयाधिकार नहीं बनने जा रहा है। वोडाफोन-आइडिया को चार साल की राहत मिल गई है और इसके पास लडऩे का मौका है, बशर्ते यह दो प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित रखे : महीने-दर-महीने होने वाली ग्राहकों की हानि को रोकना (पिछले साल की तुलना में वर्ष 2022 की दूसरी तिमाही में यह दो करोड़ ग्राहक गंवा चुकी है) और यह सुनिश्चित करना कि उसका 55 प्रतिशत ग्राहक आधार जो 2जी और 3जी पर है, 4जी पर आ जाए।
अपने ब्याज भुगतान को कंपनी में 36 फीसदी इक्विटी में तब्दील करने के वोडाफोन-आइडिया के फैसले से मदद मिलेगी। बैंक उधार देने या अपने ऋणों का पुनर्गठन करने के लिए अधिक इच्छुक रहेंगे और नए सिरे से तैयारी कराने के लिए रणनीतिक निवेशकों को तैयार किया जाएगा। उद्यम कारोबार और बड़ा डेटा केंद्र चलाने पर विचार करने वाली कंपनियों के लिए अल्पांश हिस्सेदारी करने की खातिर यह अच्छी खरीद हो सकती है। सरकार शुल्कों में और इजाफा करते हुए प्रतिस्पर्धा को कुछ और बढ़ा सकती है। सीएलएसए बताती है, तथ्य यही है कि वोडाफोन-आइडिया द्वारा चार साल के मॉरेटोरियम के बाद अपने वार्षिक स्पेक्ट्रम का भुगतान करने के लिए मिलने वाली यह राहत भी पर्याप्त नहीं है। कंपनी की सही मायने में मैदान में वापसी के लिए इसके एआरपीयू को मौूजदा 109 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये से 300 रुपये तक करना होगा। अगर वोडाफोन-आइडिया गंभीर इरादा दिखा पाए तथा नेटवर्कमें और अधिक निवेश करने के साथ-साथ ग्राहकों के नुकसान को रोक पाए, तो इससे इसके प्रतिस्पर्धियों की रणनीति बदलनी पड़ सकती है। उदाहरण के लिए रिलायंस जियो वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों के नुकसान की मुख्य लाभार्थी थी और अपने ग्राहकों की संख्या मौजूदा 42.7 करोड़ से बढ़ाकर 50 करोड़ करने का लक्ष्य बनाकर चल रही है।
विश्लेषकों का कहना है कि रिलायंस जियो के लिए अब 50 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचना मुश्किल हो सकता है, विशेष तौर पर इसलिए कि एयरटेल जियो द्वारा धावा बोले जाने के बावजूद अपनी बाजार हिस्सेदारी को स्थिर रखने में सक्षम रही है।
सरकार की पहल ने दूरसंचार कंपनियों को पिछले नवंबर में अपने शुल्क में 20 प्रतिशत की वृद्धि करने के लिए मजबूर कर दिया है, चाहे अपनी इच्छा से या अनिच्छा से। सूत्रों का कहना है कि दूरसंचार कंपनियों ने कुछ महीनों के दौरान दो चरणों में कुल मिलाकर 40 प्रतिशत के इजाफे की प्रतिबद्धता जताई है।

First Published - January 12, 2022 | 11:32 PM IST

संबंधित पोस्ट