facebookmetapixel
बिना बिल के घर में कितना सोना रखना है कानूनी? शादी, विरासत और गिफ्ट में मिले गोल्ड पर टैक्स के नियम समझेंMotilal Oswal 2026 Stock Picks| Stocks to Buy in 2026| मोतीलाल ओसवाल टॉप पिक्सNew Year 2026: 1 जनवरी से लागू होंगे 10 नए नियम, आपकी जेब पर होगा असर2026 की पहली तिमाही में PPF, SSY समेत अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर कितना मिलेगा ब्याज?1 फरवरी से सिगरेट, बीड़ी, पान मसाला और तंबाकू उत्पाद होंगे महंगे, GST बढ़कर 40% और एक्साइज-हेल्थ सेस लागूGST Collections: ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन दिसंबर में 6% बढ़कर ₹1.74 लाख करोड़, घरेलू रेवेन्यू पर दबाव2026 में ये 5 शेयर कराएंगे अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, 35% तक अपसाइड के टारगेटसेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स किसी रोलर-कोस्टर से कम नहीं, 2026 के लिए एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की स्ट्रैटेजीतरुण गर्ग बने ह्युंडै मोटर इंडिया के MD & CEO, पहली बार भारतीय को मिली कमानरुपये की कमजोरी, बाजार की गिरावट का असर; 2025 में सिमटा भारत के अरबपतियों का क्लब

‘सूर्यवंशी’ से बॉलीवुड में उत्साह

Last Updated- December 11, 2022 | 11:43 PM IST

महामारी की वजह से करीब 19 महीने के इंतजार और कई बार फिल्मों की रिलीज टालने के बाद बॉलीवुड ने ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के साथ जोरदार वापसी की है। फिल्म निर्माताओं का कहना है कि पहले सात दिन में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है, जो लंबे इंतजार के बाद मुनाफे में आने के लिए पर्याप्त होगा।
रोहित शेट्टी की यह फिल्म पहले दो दिन में 50 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। प्रोडक्शन हाउस के अनुसार शुक्रवार को रिलीज के पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 26.29 करोड़ रुपये की कमाई की। हॉलीवुडहंगामाडॉटकॉम के अनुसार हिंदी फिल्मों में पहले दिन सर्वाधिक कमाई करने के मामले में ‘सूर्यवंशी’ 22वें नंबर पर रही।
रिलायंस एंटरटेनमेंट के पूर्व समूह मुख्य कार्याधिकारी शुभाशिष सरकार, जो शेट्टी और धर्मा प्रोडक्शंस के साथ इस फिल्म के प्रमुख निर्माता हैं, ने कहा, ‘थिएटरों में कई तरह की बंदिशों के बावजूद ‘सूर्यवंशी’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन रहा। पहले दो दिन में इसने 50 करोड़ रुपये की कमाई की और हम उम्मीद कर रहे हैं कि सप्ताहांत पर कमाई 75 से 80 करोड़ रुपये पहुंच जाएगी। हमें उम्मीद है कि फिल्म की मांग बनी रहेगी और अगले गुरुवार तक यह 125 करोड़ रुपये तक कमाई कर सकती है, जो हमारी लागत वसूली के लिए पर्याप्त होगा। आगे यह 200 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है और हम निश्चित तौर पर मुनाफा कमाएंगे।’
सूत्रों के अनुसार शेट्टी मूवी की इस फिल्म की लागत करीब 260 से 270 करोड़ रुपये है, जिनमें फिल्म निर्माण से लेकर मार्केटिंग और 19 महीने तक इसे रोके रखने का खर्च भी शामिल है।
हालांकि इसने नेटफ्लिक्स पर डिजिटल अधिकार और ज़ी को प्रसारण अधिकार बेचकर लागत का एक हिस्सा पहले ही वसूल लिया है। इसके अलावा संगीत के अधिकार बेचकर भी अच्छी वसूली की गई है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ रुपये की कमाई से निर्माता की आधी लागत वसूल हो जाएगी और बाकी स्रोतों की कमाई को मिला दें तो फिल्म निर्माण की पूरी लागत वसूल हो जाएगी। अगर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई होती है तो निर्माता को करीब 40 करोड़ रुपये का मुनाफा हो सकता है। सरकार ने कहा कि देश भर में 1,000 स्क्रीन स्थायी तौर पर बंद होने से फिल्म को 3,912 स्क्रीन पर ही प्रदर्शित किया गया मगर शुरुआती आंकड़े अच्छे रहे हैं। इसके अलावा 30 फीसदी से अधिक स्क्रीन केवल 50 फीसदी क्षमता (महाराष्ट्र और बिहार आदि में) के साथ चल रहे हैं। इससे कुल आय पर असर पड़ा है क्योंकि रविवार को सबसे ज्यादा दर्शक फिल्म देखने पहुंचते हैं। लेकिन अच्छी खबर यह है कि कई मल्टीप्लेक्स ने टिकट के दाम में 15 से 20 फीसदी का इजाफा किया है, जिससे आय बढ़ाने में मदद मिलेगी।    
ट्रेड विश्लेषक कोमल नाहटा ने कहा कि पहले दिन की कमाई 30 करोड़ रुपये से अधिक रही, जिससे यह पहले दिन की कमाई के लिहाज से अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। इससे पहले अक्षय कुमार अभिनीत मिशन मंगल (2019) ने पहले दिन सबसे अधिक 29.16 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘सूर्यवंशी’ की पहले दिन बॉक्स ऑफिस से सबसे ज्यादा कमाई दिल्ली-उत्तर प्रदेश क्षेत्र (21 फीसदी) से आई। इसके बाद गुजरात एवं सौराष्ट्र (20 फीसदी) और फिर महाराष्ट्र एवं गोवा क्षेत्र (17 फीसदी) का स्थान रहा।
नाहटा ने कहा, ‘सूर्यवंशी की सफलता से रिलीज का इंतजार कर रही बड़ी फिल्मों का मनोबल बढ़ेगा। हर महीने करीब तीन बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं।’ प्रोडक्शन हाउसों को वैश्विक पहुंच का भी लाभ मिल रहा है। ‘सूर्यवंशी’ को 66 देशों में 1300 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया गया और पहले दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई की।  भारत की क्रिकेट विश्व कप जीत पर बनी फिल्म ’83’ क्रिसमस पर रिलीज हो सकती है और एसएस राजमौलि की अजय देवगन तथा आलिया भट्ट अभिनीत ‘आरआरआर’ जनवरी में प्रदर्शित हो सकती है। यशराज फिल्म की ‘बंटी और बबली’ 19 नवंबर को आ सकती है।

First Published - November 7, 2021 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट