facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

शॉर्ट-वीडियो प्लेटफॉर्म संग व्यवसाय में लौटे भाटिया

Last Updated- December 11, 2022 | 11:28 PM IST

हॉटमेल को स्थापित करने और इसे वर्ष 1998 में करीब 40 करोड़ डॉलर में माइक्रोसॉफ्ट के हाथों बेचने वाले आईटी उद्यमी सबीर भाटिया फिर से एक नए व्यवसाय में लौटे हैं।
मंगलवार को भाटिया ने उद्देश्य-केंद्रित सोशल वीडियो प्लेटफॉर्म शो-रील को पेश किया जो रोजगार चाहने वालों को उनकी पसंद की कंपनियां तलाशने में मदद करेगा। सबसे पहले भारत, और फिर अमेरिका में पेश किया जा रहा यह प्लेटफॉर्म रोजगार तलाशने वालों को अपने स्वयं के प्रोफेशनल वीडियो प्रोफाइल बनाने में सक्षम बनाएगा। उन्होंने अपने बिजनेस मॉडल को बढ़ाने के लिए 6 महीने का लक्ष्य रखा है।
अब सवाल उठता है कि क्या भाटिया लिंक्डइन की नकल कर रहे हैं? या पेशेवर नेटवर्क के तौर पर इसे स्थापित करना चाहते हैं?
भाटिया का मानना है कि उनका प्लेटफॉर्म लिंक्डइन से अलग है। वह कहते हैं कि उनकी पहली कोशिश सफल नहीं रही थी, क्योंकि वह ऐसे ऐप से संबंधित थी जो संभावित रोजगार चाहने वालों से टेक्स्ट-आधारित सवाल पूछता है। वह कहते हैं, ‘लेकिन तब से मैंने मॉडल में बदलाव किए हैं।’
अब भाटिया सोचे-समझे सवालों के साथ रोजगार तलाशने वालों का साक्षात्कार लेते हैं। भाटिया कहते हैं, ‘ऐप पर ये सवाल प्रतिक्रियाओं को बढ़ावा देते हैं, जो किसी व्यक्ति के लिए पाठ्य संबंधित सवालों की सीरीज पेश करने के मुकाबले ज्यादा स्वाभाविक है और लिंक्डइन प्रोफाइल के मुकाबले 10 गुना महत्वपूर्ण है।’
हालांकि लिंक्डइन के पास भी वीडियो की सुविधा है और भाटिया यह स्वीकार करते हैं कि यह उनकी पेशकश का यूएसपी नहीं है। वह इस तथ्य के बावजूद टिकटॉक की आकर्षक वृद्घि का उदाहरण देते हैं कि फेसबुक पहले से ही अपलाडिंग वीडियो के फीचर से संपन्न है। भाटिया कहते हैं, ‘लेकिन टिकटॉक में किसी गाने को अभिनय या उसे फनी वीडियो में तब्दील करने की आकर्षक क्षमता थी। इसी वजह से वह लोकप्रिय हुआ।’
उनका कहना है कि यदि उनके प्लेटफॉर्म पर वीडियो लिंक्डइन पर भी अपलोड हो तो हमें बेहद खुशी होगी। उनका कहा है, ‘हम उनके साथ प्रतिस्पर्धा नहीं कर रहे हैं, हम साथ रहेंगे।  आपको किसी के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं करनी है, आपको स्वयं के लिए सिर्फ जगह बनाने की जरूरत है।’
भाटिया कहते हैं कि नया प्लेटफॉर्म तैयार करने का यह आइडिया महामारी की वजह से अपना रोजगार खो चुके अरबों लोगों की समस्याओं का समाधान निकालने की उनकी कोशिश का हिस्सा है।

First Published - November 17, 2021 | 11:41 PM IST

संबंधित पोस्ट