Categories: आईटी

विलय और अधिग्रहण नीति पर अमेरिका को आपत्ति

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 05, 2022 | 5:22 PM IST

अमेरिका ने भारत के नए प्रतिस्पर्धा कानून पर आपत्ति जताई है जिसके तहत विदेशी कंपनियों को विश्व के किसी भी कोने में अधिग्रहण या विलय करने के लिए नियामक की मंजूरी लेने की जरूरत होगी।


कांग्रेस को सौंपी गई एक रपट में अमेरिकी व्यापार मंत्रालय ने कहा कि उसने संशोधित प्रतिस्पर्धा कानून के तहत विलय और अधिग्रहण के नए नियम में बदलाव के मसले को भारत सरकार के सामने उठाया है। राष्ट्रीय व्यापार अनुमान रिपोर्ट 2008 में कहा गया, ‘अमेरिका उद्योग विदेशी सरकारों भारतीय कंपनियों और उद्योग समूहों के साथ बातचीत कर रहा है ताकि नए कानून के नियमों के तहत विलय और अधिग्रहण संबंधी सबसे मुश्किल पहलुओं को ठीक किया जा सके।’


सितंबर 2007 मे भारत सरकार ने अपने प्रतिस्पर्धा कानून में नए विलय नियंत्रण संशोधन पेश किए। भारत के साथ सीमित संबंध रखने वाली विदेशी कंपनियों को विलय और अधिग्रहण प्रस्तावों के अधिसूचित होने बाद भारत गृह देश या फिर विश्व के किसी कोने में ऐसे सौदे करने के लिए अनुमति लेने की जरूरत होगी।

First Published : March 30, 2008 | 11:09 PM IST