भारती एयरटेल ने आज अपना न्यूनतम प्रीपेड रिचार्ज प्लान 49 रुपये से बढ़ाकर 79 रुपये करने की घोषणा कर दी। कंपनी ने पिछले सप्ताह ही पोस्ट पेड शुल्क दरों में बदलाव किया था। एयरटेल की इस घोषणा के बाद कंपनी का शेयर बीएसई पर पांच फीसदी तक चढ़ा और आखिर में 567.90 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘एयरटेल ने अपना 49 रुपये का शुरुआती स्तर का रिचार्ज प्लान बंद कर दिया है।’
अब एयरटेल के प्रीपेड पैक 79 रुपये के स्मार्ट रिचार्ज से शुरू होंगे, जिनमें ग्राहकों को दोगुने डेटा के अलावा चार गुना तक कॉल करने के मिनट मिलेंगे। कंपनी ने बयान में कहा कि एयरटेल के ग्राहक शुरुआती स्तर का रिचार्ज कराकर अब अपने अकाउंट बैलेंस की चिंता किए बिना ज्यादा समय तक जुड़े रह सकते हैं। कंपनी के कुल ग्राहकों में 95 फीसदी प्रीपेड ग्राहक हैं। इसकी प्रतिस्पर्धी कंपनियों वोडाफोन आइडिया और रिलायंस जियो में भी ऐसा ही है।
एयरटेल ने सबसे पहले शुल्क में बढ़ोतरी की है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसे देखकर अन्य कंपनियां रिचार्ज की दरें महंगी करेंगी। भारती एयरटेल ने पिछले सप्ताह कुछ पुराने प्लान बंद करने और नए पोस्टपेड प्लान शुरू करने की घोषणा की थी। अब इसके ग्राहक किसी एयरटेल पोस्टपेड प्लान में एक सिम के महज 299 रुपये चुकाकर नया कनेक्शन जोड़ सकते हैं और इसके बदले 30 जीबी अतिरिक्त डेटा (पहले 10 जीबी), असीमित कॉलिंग और थैंक्स लाभ हासिल कर सकते हैं।
खुदरा ग्राहकों के लिए एयरटेल पोस्टपेड प्लान की कीमतें 399 रुपये प्रति महीने और और कॉरपोरेट ग्राहकों के लिए 299 रुपये प्रति महीने से शुरू होती हैं। पहले पोस्टपेड कॉरपोरेट प्लान 199 रुपये से शुरू होता था, जिसे अब बढ़ाकर 299 रुपये कर दिया गया है। कंपनी के कुल कारोबार में पोस्टपेड कारोबार का योगदान 25 फीसदी है, जिनमें एक बड़ा हिस्सा कॉरपोरेट प्लान का है। कंपनी ने नए ग्राहकों के लिए अपना 749 रुपये का फैमिली पोस्टपेड प्लान बंद कर दिया है। यह अब 999 रुपये में फैमिली पोस्टपेड प्लान देगी, जिनमें अधिक डेटा लाभ मिलेंगे। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्र्राई) के अप्रैल के दूरसंचार ग्राहक आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल, 2021 में वोडाफोन आइडिया ने 18 लाख ग्राहक गंवाए। इससे पहले उसने दो महीनों के दौरान नए ग्राहक बनाए थे। रिलायंस जियो ने अप्रैल में 48 लाख और भारती एयरेटल ने पांच लाख ग्राहक जोड़े। विशेषज्ञों का मानना है कि भारती एयरटेल के ग्राहकों और शुल्क दरों में बढ़ोतरी से इसकी प्रति ग्राहक औसत आमदनी (एआरपीयू) बढ़ सकती है।
