Categories: आईटी

एयरटेल: 5जी प्राइवेट नेटवर्क का परीक्षण

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 11, 2022 | 5:32 PM IST

भारती एयरटेल ने देश के पहले 5जी प्राइवेट नेटवर्क का परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। यह परीक्षण बेंगलूरु में बॉश ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स संयंत्र परिसर में किया गया।
यह परीक्षण प्राइवेट नेटवर्क के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन पर दूरसंचार और आईटी कंपनियों में बहस के बीच और इसी महीने आयोजित होने वाली 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी से पहले किया गया है।
एयरटेल ने परीक्षण के लिए सरकार द्वारा आवंटित स्पेक्ट्रम के उपयोग से बॉश के संयंत्र में गुणवत्ता में सुधार और परिचालन कुशलता के लिए औद्योगिक श्रेणी के दो परीक्षण किए। कंपनी ने आज जारी एक बयान में कहा है कि दोनों मामलों में मोबाइल ब्रॉडबैंड और अल्ट्रा रिलायबल लो लेटेंसी संचार से प्रेरित स्वचालन के जरिये परिचालन में तेजी आई और अपेक्षाकृत कम समय लगा।
एयरटेल बिजनेस के निदेशक एवं मुख्य कार्याधिकारी अजय चितकारा ने कहा, ‘एयरटेल भारत में डिजिटल बदलाव के लिए प्रतिबद्ध है और कंपनी अपने एंटरप्राइज के विकास को मदद करने के लिए तत्पर है क्योंकि वे वैश्विक स्तर पर विस्तार करना चाहते हैं।’
बॉश ऑटोमोटिव इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के तकनीकी कार्य प्रमुख पी सुभाष ने कहा, ‘हमारे संयंत्र में एयरटेल प्राइवेट 5जी नेटवर्क द्वारा उपलब्ध कराई गई कम लेटेंसी और भरोसेमंद कनेक्टिविटी से हमें अपनी कुशलता एवं उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिली।’    

First Published : July 16, 2022 | 12:07 AM IST