ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट के सक्रिय उपयोगकर्ताओं की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। नीलसन द्वारा कराए गए भारत 2.0 इंटरनेट अध्ययन के अनुसार 2019 से भारत के ग्रामीण इलाकों में सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या में 45 फीसदी की वृद्घि हुई है। इस रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि इंटरनेट का सक्रियता से उपयोग करने वालों में महिला उपयोगकर्ताओं की संख्या 2019 के बाद से 61 फीसदी बढ़ी है।
अध्ययन में देश भर में सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के बीच इंटरनेट के उपयोग और उनके ब्राउजिंग रूझान का भी विवरण दिया गया है। रिपोर्ट से पता चलता है कि दिसंबर 2021 में देश भर में 2 साल से अधिक उम्र के सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 64.6 करोड़ थी। सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के मामले में ग्रामीण भारत शहरी इलाकों से कहीं आगे है। ग्रामीण इलाकों में 35.2 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं जिनकी संख्या शहरी भारत की तुलना में करीब 20 फीसदी अधिक है। अध्ययन से यह भी पता चला है कि करीब 60 फीसदी ग्रामीण आबादी अब भी इंटरनेट का सक्रिय उपयोग नहीं कर रही है, जिससे इस क्षेत्र में विस्तार की काफी संभावना है। इधर शहरी इलाकों में सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 29.4 करोड़ है। नीलसन इंडिया की प्रबंध निदेशक डॉली झा ने कहा कि सस्ते स्मार्टफोन और किफायती मोबाइल डेटा की उपलब्धता के साथ डिजिटल ढांचे को मजबूत बनाने के सरकार के प्रयास से इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा है। देश में डेटा की कीमत दुनिया में सबसे कम है, जिसकी वजह से भी इंटरनेट की पहुंच बढ़ी है।
उन्होंने कहा, ‘इन सब वजहों से देश में तेजी से इंटरनेट का प्रसार हुआ है।’ उन्होंने कहा कि इस साल 5जी शुरू होने की उम्मीद है जिससे कुछ क्षेत्रों में काफी तेजी देखी जा सकती है। सरकार डिजिटल एजेंडा पर काफी सक्रियता से काम कर रही है और काफी संख्या में ग्राम पंचायतों को इंटरनेट के दायरे में लाया जा रहा है। सरकार के इन प्रयासों का लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। अध्ययन के अनुसार 59.2 करोड़ सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ता 12 साल और उससे ऊपर के हैं। 2019 की तुलना में इस आयु वर्ग के सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की की संख्या करीब 37 फीसदी बढ़ी है।
ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट के उपयोगकर्ताओं की वृद्घि दर 45 फीसदी रही जबकि शहरी इलाकों में यह वृद्घि 28 फीसदी दर्ज की गई। दिलचस्प है कि पिछले दो साल में महिला उपयोगकर्ताओं की संख्या 61 फीसदी बढ़ी जबकि पुरुष उपयोगकर्ताओं की संख्या 24 फीसदी बढ़ी है। ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट का उपयोग करने वाली हर 3 में 1 महिला सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।
झा ने कहा, ‘अध्ययन से पता चलता है कि ग्रामीण इलाकों में महिलाओं के बीच सक्रिय इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या में खासा इजाफा हुआ है। इससे संकेत मिलता है कि ग्रामीण भारत तकनीक को तेजी से अपनाना चाहता है।’
अध्ययन के अनुसार करीब 90 फीसदी उपयोगकर्ता रोजाना इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। 50 साल और उससे ऊपर के उपयोगकर्ता भी सक्रियता से इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और इस आयु वर्ग में 81 फीसदी उपयोगकर्ता रोजाना इंटरनेट का उपयोग करते हैं। हालांकि सभी आयु वर्ग और क्षेत्रों मेंं इंटरनेट इस्तेमाल करने के साधन के रूप में मोबाइल फोन अव्वल है। 12 साल से ऊपर के उपयोगकर्ता इंटरनेट पर वीडियो देखना पसंद करते हैं। हालांकि सोशल नेटवर्किंग या चैटिंग अब भी देश भर में इंटरनेट उपयोग में शीर्ष पर बना हुआ है।
