इंस्टीट्यूट ऑफ रिस्क मैनेजमेंट (आईआरएम) इंडिया एफिलिएट ने उद्यम जोखिम प्रबंधन (ईआरएम) और भारतीय सीमेंट क्षेत्र में अन्य जोखिम दूर करने की दिशा में काम करने के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ समझौता किया है। संगठन ईआरएम के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ मिलकर काम करेगा। इस भागीदारी के तहत, आईआरएम इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट, दोनों इस क्षेत्र के लिए विभिन्न वेबिनार, राउंडटेबल, उद्योग बैठकों का आयोजन करेंगी। इसके अलावा, अल्ट्राटेक के कार्यकारी निदेशक एवं सीएफओ अतुल डागा भी आईआरएम इंडिया के सलाहकार बोर्ड में शामिल हुए हैं।