इन्फोसिस ऑस्ट्रेलिया में करेगी निवेश

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 07, 2022 | 10:02 AM IST

ऑस्ट्रेलिया में अपने शोध और विकास कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए इन्फोसिस टेक्नोलॉजीस लगभग 3.6 करोड़ रुपये नए कार्यक्रम स्मार्ट सर्विसेस को-ओपरेटिव रिसर्च सेंटर (सीआरसी) में निवेश करेगी।


इन्फोसिस की एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार उद्योग के अलावा स्मार्ट सर्विसेस सीआरसी कार्यक्रम, ऑस्ट्रेलिया के छह विश्वविद्यालयों और सरकार को शोध और विकास कार्यक्रम विकसित करने के लिए एक साथ जोड़ता है। सीआरसी का मकसद ऑस्ट्रेलियाई सेवा बाजार के लिए आईपी (इंटरनेट प्रोटोकॉल) विकसित करना है।

उम्मीद है कि इन उत्पादों से ऑस्ट्रेलिया की आईटी सेवाओं की प्रतियोगितात्मकता बढ़ जाएगी, जिसका असर वित्तीय, मीडिया और सरकारी क्षेत्रों पर पड़ेगा। स्मार्ट सर्विसेस सीआरसी इन्फोसिस ऑस्ट्रेलिया और कंपनी की शोध कंपनी सेटलैब्स के बीच एक संयुक्त उपक्रम है और यह उपक्रम 2008 की दूसरी छमाही में पुरा होने की उम्मीद है। दोनों कंपनियां शुरुआत में तीन शोध परियोजनाओं पर ध्यान लगा रही हैं।

First Published : July 9, 2008 | 12:22 AM IST