आईटी सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में बाजार की उम्मीदों तथा प्रतिस्पर्धी कंपनियों से बेहतर नतीजे दिए हैं। आय और मुनाफा सहित लगभग सभी क्षेत्रों और बाजारों में इन्फोसिस का प्रदर्शन अच्छा रहा है। इससे उत्साहित होकर कंपनी ने आमतौर पर कमजोर मानी जाने वाली तीसरी तिमाही के लिए आय में अच्छी वृद्घि और मार्जिन में सुधार के अनुमान को संशोधित किया है। इसके साथ ही वित्त वर्ष 2021 की चौथी तिमाही से अपने कर्मचारियों की वेतन वृद्घि की भी घोषणा की है।
30 सितंबर को समाप्त तिमाही में इन्फोसिस का शुद्घ मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही की तुलना में 20.5 फीसदी बढ़कर 4,854 करोड़ रुपये रहा। पिछली तिमाही की तुलना में इसमें 14.4 फीसदी का इजाफा हुआ है। दूसरी तिमाही में कंपनी की आय सालाना आधार पर 8.6 फीसदी बढ़कर 24,570 करोड़ रुपये रही।
सलिल पारेख की अगुआई में कंपनी का मुनाफा और आय दोनों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और विप्रो के मुकाबले बेहतर रहे। टीसीएस की आय सालाना आधार पर 3 फीसदी और शुद्घ मुनाफा 20.3 फीसदी बढ़ा था।
इन्फोसिस के मार्जिन में सुधार सबसे ज्यादा चकित करने वाला रहा। सितंबर तिमाही में कंपनी का मार्जिन सालाना आधार पर 360 आधार अंक सुधरकर 25.4 फीसदी रहा। दूूसरी तिमाही में टीसीएस का मार्जिन 26.2 फीसदी रहा था। लागत में कटौती, वेतन वृद्घि रोकने तथा कई गैर-जरूरी खर्चों को कम करने से मार्जिन में सुधार हुआ है।
हालांकि इन्फोसिस ने कहा कि जरूरी नहीं है कि पूरे साल के लिए इतना मार्जिन बना रह सके क्योंकि दूसरी छमाही में वेतन वृद्घि की जाएगी।
इन्फोसिस ने पूरे साल के मार्जिन के अपने अनुमान को संशोधित कर 23 से 24 फीसदी कर दिया है जबकि पहले 21 से 23 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था। पूरे साल के लिए आय में 2 से 3 फीसदी वृद्घि का अनुमान है। पहले 0 से 2 फीसदी वृद्घि का अनुमान लगाया गया था।
इन्फोसिस के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने कहा, ‘डिजिटल, स्थानीयकरण, बड़े ग्राहकों और सौदों पर ध्यान देने की रणनीति का लाभ मिला है।’ उन्होंने कहा, ‘अगर पूरे उद्योग को देखें तो हमारे कारोबार में सुधार उम्मीद से ज्यादा तेज है। हम उन गिनी-चुनी कंपनियों में से हैं जिसने सालाना आधार पर वृद्घि दर्ज की है।’डॉलर मद में इन्फोसिस की आय सालाना आधार पर 3.2 फीसदी बढ़कर 331.2 करोड़ डॉलर रही। इसी तरह शुद्घ मुनाफा 14.7 फीसदी बढ़कर 65.5 करोड़ डॉलर रहा। तिमाही आधार पर भी कंपनी ने लगभग सभी खंड में वृद्घि हासिल की है।अमेरिका में कंपनी का कारोबार 4.7 फीसदी और यूरोप में 7.4 फीसदी बढ़ा है। बाकी बाजारों में इसमें 9.8 फीसदी का इजाफा हुआ है। बीएफएसआई कारोबार में तिमाही आधार पर 7.8 फीसदी की वृद्घि दर्ज की गई। रिटेल कारोबार 10.6 फीसदी, हाईटेक 11 फीसदी और लाइफ साइंसेज कारोबार 7.7 फीसदी बढ़ा है।