इन्फोसिस: हर कर्मी बचाए 500 रु.

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 09, 2022 | 10:00 PM IST

भारतीय उद्योग जगत में खर्च में कटौती का एक और नया उदाहरण सामने आया है। आईटी दिग्गज इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज ने अपने सभी कर्मचारियों से 10 डॉलर यानी 500 रुपये की खर्च कटौती करने को कहा है।


कंपनी की इस पहल से उसके खर्च में तकरीबन 5 करोड़ रुपये की कमी आने की उम्मीद है। कंपनी में कर्मियों की संख्या 1,00,000 है। कर्मचारियों को यह सूचना कंपनी के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक के. गोपालकृष्णन की ओर से भेजे गए एक अंदरूनी मेल के जरिये दी गई है।

इस मेल में कहा गया है, ‘यदि हम में से हरेक व्यक्ति 10 डॉलर की बचत करने में सक्षम हो तो यह राशि कुल 1,000,000 डॉलर यानी 5 करोड़ रुपये बैठती है। 10 डॉलर की बचत का मतलब रोजाना या हर महीने की कटौती से नहीं है, लेकिन यह बचत हम सभी को सिर्फ एक बार करनी है।

मैं कंपनी की सफलता के लिए इसके शेयरधारक के रूप में आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आप अपने कार्य को परिस्थिति के अनुरूप बनाएं और अवसरों की तलाश करें जिससे उपयोगिता में इजाफा होगा और खर्च नियंत्रित होगा।’

कंपनी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उसने अपने कर्मचारियों को इस तरह का संदेश भेजा है। कंपनी ने कहा है कि उसने खर्च में कटौती को ध्यान में रख कर कर्मचारियों को यह संदेश भेजा है।

इन्फोसिस टेक्नोलॉजीज के सीएफओ वी बालाकृष्णन ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘कुल मिला कर यह संदेश है – किसी भी खर्च को एक छोटे खर्च के रूप में नहीं समझो और धन को अनावश्यक खर्च मत करो। क्योंकि यह समय बेहद कठिन है। हमने इससे पहले ऐसा समय कभी नहीं देखा।’

इन्फोसिस ने लागत में कटौती के लिए विभिन्न उपायों का सहारा लेना पहले ही शुरू कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में एक नई पहल की घोषणा की थी जिसके तहत यदि कोई कर्मचारी पूरे महीने सुबह 8 बजे से पहले कार्यालय पहुंचता है तो उसे 500 रुपये का नकद पुरस्कार हर महीने दिया जाएगा।

First Published : January 14, 2009 | 11:07 PM IST