उद्योग

ड्रोन से अब घर पहुंचेगा आपका पैकेज – दिल्ली-NCR में जल्द शुरू होगी स्काई एयर की सर्विस

2020 में स्थापित, गुरुग्राम में हेडक्वार्टर वाली इस कंपनी ने पहले ही 12 लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स को जोड़ा है, जिनमें ब्लू डार्ट, शिपरॉकेट, डीटीडीसी और ईकॉम एक्सप्रेस शामिल हैं।

Published by
उदिशा श्रीवास्तव   
Last Updated- April 08, 2025 | 8:56 PM IST

दिल्ली-एनसीआर के निवासियों को जल्द ही उनके पैकेज ड्रोन के जरिए डिलीवर किए जाएंगे। ई-कॉमर्स और क्विक-कॉमर्स पैकेज डिलीवर करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने वाली कंपनी स्काई एयर इस साल दिल्ली-एनसीआर में अपने ऑपरेशंस को बढ़ाने की योजना बना रही है। कंपनी अभी गुरुग्राम और बेंगलुरु के कुछ हिस्सों में ड्रोन के जरिए पैकेज डिलीवर करती है।

स्काई एयर के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) अंकित कुमार ने कहा, “हमारा तत्काल फोकस अपने ऑपरेशंस को कई शहरों में ले जाने पर है। हम गुरुग्राम और बेंगलुरु में और गहराई तक जाएंगे और दिल्ली, फरीदाबाद और पूरे एनसीआर में भी विस्तार करेंगे। शायद अगले साल, हम मुंबई, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता और कुछ अन्य स्थानों पर जाने की सोचेंगे।”

कंपनी दिल्ली-एनसीआर में हाई-डेंसिटी इलाकों को टारगेट करने की योजना बना रही है, खास तौर पर 8-9 पिन कोड्स को। कुमार ने कहा, “दिल्ली में, हम शहर के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों से आगे विस्तार करने की नहीं सोच रहे हैं। बेंगलुरु में, अभी सिर्फ एक पिन कोड एक्टिव है। हम अगले तीन महीनों में 4-5 पिन कोड्स को एक्टिव करने की योजना बना रहे हैं और फिर इसे और बढ़ाएंगे।” उन्होंने आगे बताया कि गुरुग्राम में कंपनी 28 पिन कोड्स में 70 सोसाइटीज को सर्विस दे रही है।

कई लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स साथ कर रहे हैं काम

2020 में स्थापित, गुरुग्राम में हेडक्वार्टर वाली इस कंपनी ने पहले ही 12 लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स को जोड़ा है, जिनमें ब्लू डार्ट, शिपरॉकेट, डीटीडीसी और ईकॉम एक्सप्रेस शामिल हैं, और इस कैलेंडर ईयर (CY) में और पार्टनर्स जोड़ने की योजना है।

कुमार ने कहा, “साल के अंत तक, हमारे पास 17-18 पार्टनर्स होंगे। हमारे मौजूदा 12 पार्टनर्स का कस्टमर बेस बहुत बड़ा है, इसलिए हमारा इरादा उनके साथ और स्केल करने और कुछ और पार्टनर्स जोड़ने का है।” उन्होंने संकेत दिया कि कंपनी क्विक-कॉमर्स कंपनियों को भी जोड़ने की दिशा में काम कर रही है।

स्काई एयर ने इस कैलेंडर ईयर में ड्रोन के जरिए 50 लाख पैकेज डिलीवर करने का टारगेट रखा है। कंपनी ने बताया कि उसने CY24 में 12 लाख पैकेज डिलीवर किए थे, और CY25 में औसतन 1,50,000 पैकेज प्रति माह डिलीवर किए हैं।

अपनी टीम के साइज के बारे में बात करते हुए, कुमार ने कहा, “हमारी ऑर्गनाइजेशन में 95 लोग हैं, जिनमें से ऑपरेशंस टीम में, जिसमें पायलट्स और हब मैनेजर्स शामिल हैं, 55-60 लोग हैं। साल के अंत तक, ऑपरेशंस टीम में हेडकाउंट (headcount) में 1.5 गुना वृद्धि देखने को मिलेगी।”

स्काई एयर द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन औसतन 4 किलोग्राम वजन ले जा सकते हैं और इन ड्रोन्स की अधिकतम वजन ले जाने की क्षमता 10 किलोग्राम है।

First Published : April 8, 2025 | 8:51 PM IST