गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियों सहित भारतीय कंपनियों ने बाह्य वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) से 4 अरब डॉलर तक की धनराशि जुटाने के लिए जनवरी 2025 में भारतीय रिजर्व बैंक के समक्ष आवेदन दाखिल किए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार इसमें से ऑटोमेटिक रूट से 1.96 अरब डॉलर और अप्रूवल रूट से 2.02 अरब डॉलर की राशि होगी।
इसके पहले दिसंबर 2024 में कॉरपोरेट जगत ने 9.54 अरब डॉलर मूल्य के ईसीबी प्रस्तावों के लिए आवेदन किया था। भारतीय रिजर्व बैंक के समक्ष आवेदन करने वाली प्रमुख फर्म में एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया (एक्जिम बैंक) ने जनवरी 2025 में ऑन-लेंडिंग या सब-पेंडिंग के जरिये 1.0 अरब डॉलर जुटाने के लिए आवेदन किया है।
पॉवर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया सात साल की अवधि के लिए 36 करोड़ डॉलर की राशि ईसीबी से जुटाएगी। इस राशि का उपयोग उधारी देने के लिए किया जाना है।