उद्योग

सरकार 2024 से सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर पर काम शुरू करेगी : केंद्रीय आईटी मंत्री

राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दृष्टिकोण है कि भारतीयों को सेमीकंडक्टर अनुसंधान के नेतृत्व में शामिल किया जाना चाहिए।

Published by
भाषा   
Last Updated- October 20, 2023 | 12:03 PM IST

इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय उद्योग और शिक्षा जगत के सहयोग से अगले साल से भारत सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर पर काम शुरू करेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दृष्टिकोण है कि भारतीयों को सेमीकंडक्टर अनुसंधान के नेतृत्व में शामिल किया जाना चाहिए।

चंद्रशेखर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ दुनिया भर और देश भर में सेमीकंडक्टर जगत के शीर्ष लोगों के समूह ने भारत सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर को तैयार करने के लिए एक साथ बैठकर काम किया है।’’

यह भी पढ़ें : Adani ग्रुप बंदरगाह कारोबार में करेगा 20,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश

विशेषज्ञों की समिति के अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद चंद्रशेखर ने कहा कि प्रस्तावित भारत सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर, सेमीकंडक्टर अनुसंधान का वैश्विक संस्थान होगा। चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘ डिजाइन, जिस क्षेत्र पर इसे ध्यान केंद्रित करना चाहिए आदि सभी बातें रिपोर्ट में रखी गई हैं। मुझे उम्मीद है कि वर्ष 2024 में इस संस्थान पर काम शुरू हो जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि भारत सेमीकंडक्टर रिसर्च सेंटर अगले चार-पांच वर्षों में अग्रणी सेमीकंडक्टर अनुसंधान संस्थानों में से एक बन जाएगा।

First Published : October 20, 2023 | 11:42 AM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)