सरकार ने शुक्रवार को 2025 के लिए कोपरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹420 तक बढ़ाने का ऐलान किया है। अब ‘बॉल कोपरा’ का MSP ₹12,100 प्रति क्विंटल और ‘मिलिंग कोपरा’ का MSP ₹11,582 प्रति क्विंटल हो गया है। इस फैसले पर ₹855 करोड़ का बजट खर्च होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (CCEA) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि कोपरा खरीद के लिए नैफेड और NCCF को केंद्रीय एजेंसी बनाया गया है।
मुख्य बातें:
‘मिलिंग कोपरा’ का MSP ₹420 बढ़ाकर ₹11,582 प्रति क्विंटल किया गया।
‘बॉल कोपरा’ का MSP ₹100 बढ़ाकर ₹12,100 प्रति क्विंटल तय हुआ।
कुल वित्तीय खर्च ₹855 करोड़।
सरकार का यह कदम किसानों की आय बढ़ाने और कोपरा उत्पादकों को प्रोत्साहन देने के लिए उठाया गया है।